सिसवन की खबरें : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की 136 वी जन्म जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भीखपूर गाव में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की 136 वी जन्म जयंती मनाई गई प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असीफ अब्बास के नेतृत्व में जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस जिला सचिव अजीत उपाध्याय वी अन्य कांग्रेस जॉन उपस्थित हुए वहीं जिला सचिव अजीत उपाध्याय ने बताया जो विकास श्री बाबू के नेतृत्व में बिहार में हुआ शायद अभी तक किसी भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नहीं हुआ श्री बाबू 15 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
श्री बाबू गरीबों के शोषितों के वंचितों के पिछड़ों के नेता के रूप में जाने जाते है देवघर में आज अगर गरीबो वंचित पिछड़ों के प्रवेश होती है तो वह देन है श्री बाबू का इसके लिए श्री बाबू को लाठी तक खानी पड़ी उनके घर वालों ने उनको घर से बाहर निकाल दिया फिर भी ओ गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे और उनका कहना था विकास उसी का नाम है जब गांव गली तक एक गरीब तक एक आम इंसान तक योजना का लाभ पहुंच जाए तभी समझिए कि सच में विकास हुआ है।
श्री बाबू तो आज नहीं रहे लेकिन उनके आदर्शों पर चलने का काम सभी कांग्रेस जान कर रहे हैं और बिहार में पूर्ण रूप से कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए नए-नए लोगों को कांग्रेस में जोड़ा जा रहा है वही आज कई लोगों ने भाजपा को छोड़कर काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वरिष्ठ काँग्रेस नेता रविंद्र दुबे ने बताया कि आधुनिक बिहार के शिल्पकार के रूप में श्री बाबु को जाना जाता है उनको आज हमसभी याद कर रहे हैं उनको कार्यो को भी। वही काँग्रेस जनो मे कौसर इमाम रिजवी, अजय राम, आमिर सिद्दीकी, राजू कुमार माली, समीम अख्तर, विकास सिंह मौजूद थे।
चटया गांव में आज होगा भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिवान प्रखंड क्षेत्र के चटया गांव में दशहरा पूजा के अवसर पर स्थापित किए गए मां दुर्गा की प्रतिमा स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिस कार्यक्रम का उद्घाटन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले की कार्यक्रम का आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़े
रेलवे ने जारी किया रुट परिवर्तन सीवान छपरा देवरिया गोपालगंज निवासी जरुर देखे
28 अक्टूबर 2023 शनिवार को लगेगा चंद्र – ग्रहण, जाने कब है समय, इस दौरान क्या नहीं करें
बिहार: गाड़ियां फूंकी, पुलिस पर पथराव… बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन में बवाल, 6 घायल
सीतामढ़ी के दो अपराधी पिस्टल के साथ धराए, गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी जिले के सुरसंड के हैं रहने वाले
पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली
पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली