सिसवन की खबरें : थाना परिसर आयोजित जनता दरबार में भूमि से जुड़े 5 मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 5 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया । इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी । अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
मोटरसाइकिल ट्रक के टक्कर में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर भागर गाँव के समीप मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के खजूहटी गांव के रहने वाले मुनेशर प्रसाद के पुत्र नागेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया गया।
गश्ती पुलिस ने 116पीस देशी शराब बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर दियारा क्षेत्र से गश्ती पुलिस ने 116पीस देशी शराब बरामद किया । प्रशासन की आहट मिलते ही धंधेबाज भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी में कुल 116पीस शराब जप्त किया गया है पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
मारपीट मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में बीते दिनों हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के मोहिउद्दीन आलम द्वारा अपने आवेदन में बताया गया है कि अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच एकाएक कई संख्या में लोग आकर मारपीट करने लगे। जिसमें अलाउद्दीन, वसीम, खुर्शीद सहित कुल 9 लोगों को नामजद करते हुए रंगदारी, मारपीट व हथियार के बल पर जान मारने की नीयत से हत्या करवाने का प्राथमिकी कराया है।
गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत के गढ़देवी स्थित मंदिर के प्रांगण में हो रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए शनिवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जहां कलशयात्रा में क्षेत्र के 1100 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर लहेजी बाजार के रास्ते, लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के समीप पहुंचा। जहां आचार्य लक्ष्मी निधि मिश्रा व सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भराई की गई। तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुए मंदरौली गांव होते हुए, हसनपुरा दरौंदा मुख्य पथ के रास्ते, अरजल बाजार, हरपुर गांव होते हुए पुनः कलश यात्रा गढ़देवी स्थान पहुंचा।
जनता दरबार में एक विवाद की निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में जनता दरबार में एक विवाद की निपटारा हुआ । इस कार्यक्रम के मुखिया अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार ने पक्ष/ विपक्ष के कागज के अन्तर्गत गहन विचार कर एक भूमि विवाद को निष्पादन किया ।
श्री कुमार ने कहा कि मिर्जापुर निवासी समीद मैनुद्दीन शाह की भूमि विवाद को निष्पक्ष निष्पादन की गई है । मौके पर सहायक बिटू कुमार और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
क्यों कटा वरुण गांधी का टिकट ?
दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रहा “मिशन समर्थ”, 5 बच्चों की सफल सर्जरी
सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया ने कुष्ठ आश्रम में मनाया मातृ दिवस व अक्षय तृतीया