सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार 

सिसवन की खबरें : शिव पार्वती विवाह कथा में उमड़े श्रद्धालु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के जई छपरा गंगा ब्रह्मस्थान पर श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा के तीसरे दिन चित्रकूट से पधारे पूज्य राष्ट्रीय संत धर्म प्रचारक धर्म गुरु क्रांतिकारी नागा बाबा ने शिव पार्वती विवाह के माध्यम से श्री राम भक्ति का वर्णन किया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। कथा व्यास ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया।

इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया।

कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। शिव-पार्वती विवाह में श्रद्धालु झूमकर विवाह गीत गाने लगे।

इस दौरान बाबा भोलेनाथ तथा मां पार्वती की भव्य आरती साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य श्री सरकार जी के नेतृत्व में मुख्य यजमान सत्यानंद पाण्डेय, विष्णु शाह,अमित शर्मा,मुन्ना यादव,स्वामी नाथ यादव,विश्वजीत पाण्डेय, संतोष पटेल, बृजेश सिंह,आनंद कुमार पांडे अवधेश राम,धर्मनाथ चौधरी एवं दूधनाथ यादव ने आरती की।

 

 

शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिरति गांव निवासी हिमत कुमार पाण्डेय रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

मतदान करने को लेकर  किया गया जागरूक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन प्रखंड के चैनपुर में सेक्टर पदाधिकारी सुशील कुमार ने मतदाताओं से मुलाकात कर निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने बूथों का भी भौतिक सत्यापन किया।

 

प्रखंड नाजिर बालक कुमार का हार्ट अटैक से निधन, शोकसभा आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड में कार्यरत नाजिर बालक कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया। निधन लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों समेत कर्मियों ने शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रधांजलि दी।बताया जाता है कि बीते 3-4 माह पूर्व भी हार्ट अटैक आया था। जहां इलाज के बाद ठीक हुए थे। तभी बीते देर शाम खाना खाने के बाद सो गए थे। तभी देर रात एक बार फीर हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। दिवंगत के क्रमश: 18 व 20 वर्ष के दो पुत्र है। वहीं निधन के पश्चात प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत की आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की।

 

प्रभु श्रीराम कथा ज्ञान का सरोवर है,

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रामनवमी सेवा समिति, बजरंग दल, आयुष्मान सेवा संघ व हिन्दू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा में अयोध्या से पधारी मानस कोकिला अर्चना मणि पराशर ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीराम अवतार की व्याख्या करते हुए कथा का शुभारंभ की।

इस दौरान कथा सुनने के लिए नगर व प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने उपस्थित थे। जहां कथावाचक श्री पराशर ने कहा कि प्रभु श्रीराम कथा ज्ञान का सरोवर है, जिसमें डूब कर ही जीव का कल्याण होता है। पृथ्वी पर बढ़ती अधर्म के सत्ता पर विजय प्राप्त कर धर्म की स्थापना को श्रीराम ने अवतार धारण कर अपने दिव्य लीलाओं से जीव के रूप में जन्म लेने वाले सभी प्राणियों को बहुत ही कल्याणकारी संदेश दिया।

 

बाइक पर लदे दो बोरी शराब के साथ धंधेबाज  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मोड़ से बाइक पर लदे दो बोरी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र नरहन निवासी मैनू साहनी है । दो बोरी में कुल 85 लीटर देशी शराब जप्त की गई है ।

 

यह भी पढ़े

पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कारवाई, कांड के लाइनर समेत हथियार सप्लायर हथियार के साथ गिरफ्तार

एसिड-अटैक करने वालों को पुलिस ने पैर में मारी गोली 

अग्नी के ताडंव से बाल बाल बचे ग्रामीण

नहाय-खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत

 दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है केंद्र सरकार

लूट-डकैती करने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

डायल 112 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान, हर चौक चौराहों पर दिख जाती है 112

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!