सिसवन की खबरें : शराब कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान)
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब कांड में फरार चल रहे एक आरोपि को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर पासी टोला निवासी भगवान चौधरी के पुत्र बिगू चौधरी हैं.जो बीते एक माह से फरार चल रहा था.जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया .बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
प्रखंड कार्यालय में लगा बायोमेट्रिक मशीन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान)
सिवान जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के हाजिरी लगाने को लेकर बायोमेट्रिक मशीन लगा दिया गया है इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। प्रखंड कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड के आरटीपीएस चलने वाले काउंटर के समीप बायोमेट्रिक मशीन लगा दिया गया जिसमें प्रखंड कर्मी अपना-अपना हाजिरी लगाएंगे।
जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान)
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर चिरा में बुधवार की दोपहर जमीन की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, मारपीट में महिला सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया तत्पश्चात घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया गया।घायलों में संदीप कुमार महतो दया महतो व रामझरी देवी शामिल है।
रामपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जहां शहजाद अंसारी घायल हो गए। घायलों ने इसकी सूचना थाने को दी है। थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया की सूचना मिली है।मारपीट के मामले में पूछताछ की जा रही है ।पूछताछ के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम, 36वीं वाहिनी पीएसी, रामनगर
तरवारा में जदयू की हुई बैठक , संगठन की मजबूती पर दिया गया बल
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक
पूर्व प्राचार्य और साहित्यकार ब्रजदेव सिंह यादव के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर