सिसवन की खबरें : मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित मूर्ति विसर्जन को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी हुआ है। इस संबंध में पूजा समिति के व्यवस्थापक द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले कि दशहरा पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पंडाल बनाकर लोगों द्वारा मूर्ति स्थापित की गई थी वहीं मूर्ति विसर्जन को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी किया गया। उसी के अनुसार सभी लोगों को मूर्ति का विसर्जन करना है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सरकारी कर्मी का दर्जा देने समेत बीस सूत्री मांगों के समर्थन में इन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। इसके तहत सेविकाओं ने अपनी आवाज बुलंद की। वहीं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रखंड अध्यक्षा सरस्वती देवी ने की।
कार्यक्रम में प्रखंड कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाएं मौजूद थी।धरना-प्रदर्शन के मध्यम से महिलाएं सेविकाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार, सेविका हो रही शोषण का शिकार. नीतीश मोदी मुर्दा बाद आदि नारे लगा रही थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने कहा कि सेविका सहायिका को भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
वहीं, प्री-प्राइमरी में सेविकाओं को ही टीचर बनाया जाए और उन्हें प्रमोशन देकर सुपरवाइजर का दर्जा दिया जाए। आंगनबाड़ी की सेविकाओं का कहना था की रिक्त 50 फ़ीसदी सीट पर जल्द ही बहाली ली जाए एवं उम्र सीमा का प्रतिबंध हटाया जाए। वहीं, सेवानिवृत्ति के पश्चात 10 हजार रुपए प्रति माह पेंशन की आर्थिक सहायता एवं जीवन बीमा का लाभ सुनिश्चित किए जाने की मांग कर रही थीं। साथ ही कहा कि किराए के मकान में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया भी बढ़ाया जाए और कार्य अवधि 4 घंटे तक का सीमित रखा जाए।
विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई का जायजा लिया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर हसनपुरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता ने बुधवार को नपं क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही नगर पंचायत हसनपुरा के विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया। वही प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हर चौक-चौराहे पर किए गए है।
जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी नियुक्ति की गई है। इस दौरान समाजसेवी श्री गुप्ता ने कहा कि विसर्जन स्थल पर श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए जायजा लिया गया। कहा कि विसर्जन स्थल पर साफ सफाई के व्यापक इंतजाम के साथ-साथ लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी। वही कहा कि जरूरत पड़ेगी तो गोताखोर भी तैनात किए जायेंगे। जिससे किसी अनहोनी को रोका जा सके।
कई जगहों पर रात 8:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर रात 8:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई है। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली बाधित होने की सूचना लोगों तक सही समय से पहुंच जाए इसको लेकर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा कई सोशल मीडिया के ग्रुपों का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़े
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के जारी किए गए रिजल्ट में भी अभी छंटनी होगी,क्यों?
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में चला सदस्यता अभियान
रघुनाथपुर में आरकेष्ट्रा के पीछे हुजूम भीड़ के साथ हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन