Breaking

सिसवन की खबरें :  ढोल मजीरा बजाकर न्यायालय में हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया

 

सिसवन की खबरें :  ढोल मजीरा बजाकर न्यायालय में हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं में फरार अभियुक्तों के घर पर ढोल मजीरा बजाकर न्यायालय में हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया। बताया गया कि सिसवन थाना में कार्यरत पीएसआई गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने थाना क्षेत्र के मंटू बिन तथा उपेंद्र यादव सहित अन्य आरोपियों के घर पर ढोल नगाड़े के साथ विधिवत इश्तिहार चिपकाया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यदि अविलंब सभी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जायेगी।

 

देशी कट्टा के साथ युवक हिरासत में

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ा गांव में देशी कट्टा के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । गिरफ्तार आरोपी मुड़ा के संजीत उर्फ पुतुल बताया जाता हैं । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक यूवक मुड़ा नदी के निकट बगीचा में देशी कट्टा व दो गोली और एक बाईक लेकर एक युवक खड़ा है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाईक व देशी कट्टा के साथ यूवक को गिरफ्तार कर लिया । थाने के एसआई योगेंद्र पासवान ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

 

मारपीट की घटना में महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन। थाना क्षेत्र का सिसवन गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला सिसवन निवासी विजय यादव की पत्नी बबीता देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

सांप काटने से अधेड़ अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में सांप काटने से एक अधेड़ व्यक्ति अचेत हो गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी गंगा पांडेय का पुत्र सितेश्वर पांडेय है। वह खेतों की ओर घूमने गया था तभी उसे सांप ने काट लिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

श्री कृष्णा बाल मेला आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा इस्थिति शिव मंदिर में आयोजित श्री कृष्णा बाल मेला शिव व्रत 25 अगस्त 2024 को भव्यता से आयोजीत हुआ, जिसमे सैकड़ों बच्चो के साथ साथ माताओं ने भी भाग लिया, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री कृष्ण, राधा, सुदामा , बलिराम का रूप से अलंकृत हो कर सभी बच्चो ने अपने कलां का परिचय देते हुवे गायन नृत्य में भी मनमोहक रूप प्रस्तुत किया। दीप प्रजनन के लिए उपस्थित डॉ ललितेश्वर कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, रजनीश कुमार, डा. के कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, निरंजन कुमार, बदल ब्याहुत, धनंजय कुमार, रवि रंजन शर्मा, रौनक जैसवाल, सुनील अरोड़ा, संजू मौर्य, आदित्य कर्ण, मृतुंजय कुमार, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी कुशवाहा, रंजीत अग्रहरि, गौरव कुमार, अभिसेक साहू, राजेश कुमार, मनीष द्रीवेदी, विकाश कुमार, भीम द्विवेदी, विनोद, सुबोध कुमार, आदित्य

कर्ण , अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे । बाल कलाकार के रूप में वैष्णवी, शानवी, आराध्या, सौरभ, सौरभ गुप्ता, कन्नू वर्मा, दिव्यांशी, देवांश, पायल, शिवन्या, युवराज, मिसका, शिवानी,शिववंश, सीखा ,स्नेहा, आराध्या, अन्यया, मीठी, अंश, अविस्का, सृष्टि, परी , आइशिका, ब्यूटी, अंश, युवराज, कुंज, वैष्णवी, आर्या, देवांश, नव्या, नंदिनी, सलोनी, वरुण, जिया, जीवेश, अनुष्का, शान्वी, कार्तिक, शिवांशी, अनन्या , निशांत, रौनित, कार्तिक, दिवांशी, देवांश, भास्कर, आदविक, रूपा आदि ने भाग लिया।

 

करंट लगने से लाइन मैन बुरी तरह झूलसा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा में हाई टेंशन तार का जंफर जोड़ने के दौरान करंट लगने से लाइन मैन बुरी तरह झूलस गया। घायल लाइन मैन की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी अकसद आलम के रूप में हुआ है। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने घायल लाइन मैन का इलाज के लिए हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े

एक पौधा एक छात्र राष्ट्र अभियान: शिक्षक और छात्रों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का पहुंचाया संदेश,राजकीय पोलिटेकनिक मढ़ौरा सारण

खतरनाक मोबाइल गेम की लत ने युवक को पहुंचाया अस्पताल: पेट से निकली कैंची, चाबी, चाकू और नेल कटर

बिहार पुलिस की नौकरी करने वाले जान लें नई ट्रांसफर पॉलिसी 

आरजेडी MLA रीतलाल के भाई ने चलवाई थी एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर गोली; पटना पुलिस का दावा, 2 गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, युवती समेत चार गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!