सिसवन की खबरें :  सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

सिसवन की खबरें :  सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन सीवान।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर स्थित साहिब दरबार द्वारा करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के 123 वे अवतरण दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य श्री सरकार जी द्वारा जानकारी दी गई।उन्होंने बताया की सभी धर्म के लोगों के अति प्रिय करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के अवतरण दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें वृक्षारोपण एवं असहाय लोगों के बीच में कंबल वितरण के साथ-साथ उन्हें भोजन भी कराया गया।

बताते चले कि करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के 123वे अवतरण दिवस के अवसर पर भारत के पड़ोसी देश नेपाल के बीरगंज में भी उनके अनुयायियों द्वारा वृक्षारोपण कर लंगर चलाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया।गौरतलब हो कि करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा हमेशा लोगों को एक दूसरे से प्रेम करने का संदेश देते रहे तथा उन्होंने लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने को लेकर हमेशा संदेश दिया।करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा
के सभी धर्म को मानने वाले लोग बड़े ही श्रद्धा भाव से उनके बातों का अनुकरण करते थे। कार्यक्रम के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

 

शराब पीने के आरोप में दो लोग  गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी विकास माली और सिसवन थाना क्षेत्र के सुवही गांव के कृष्णा साहनी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

 

भूमि से संबंधित विवादों को निपटारा के लिए तीन आवेदन आए

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन अंचल कार्यालय में शुक्रवार को भूमि से संबंधित विवादों को निपटारा करने के लिए तीन लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगह से भूमि विवाद सुलझाने को लेकर लोग आए थे जिसमें से भूमि विवाद सुलझाने को लेकर तीन लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। गौरतलब हो की अंचलाधिकारी द्वारा जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है।

 

रामगढ़ पंचायत में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सरकारी डॉक्टरों द्वारा किया गया वहीं आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया तथा जरूरतमंद लोगों के बीच में दवा का भी वितरण किया गया।

 

हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद के छह आवेदन आए

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर शुक्रवार को 6 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा अपने-अपने जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है गौरतलब हो की अंचलाधिकारी द्वारा जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है।

यह भी पढ़े

पूर्णिया पुलिस ने ओडिशा गैंग के सदस्‍यों समेत 14 बदमाश पकड़े, इनके अपराधों से परेशान थे लोग

सीवान के गीतकार मोतीलाल मंजुल के नमन बा

भाषा मात्र सम्प्रेषण ना ह , भाषा इतिहास ह वर्तमान ह भविष्य ह ।

नेपाल और चीन की निकटता भारत के लिए कितना नुकसानदायक है?

महिला आरक्षण विधेयक, 2023 में परिसीमन संबंधी क्या चिंताएँ व्यक्त की गई है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!