सिसवन की खबरें : प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को ले  किया गया जागरूक

सिसवन की खबरें : प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को ले  किया गया जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित हरेराम ब्रह्चारी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज में बुधवार को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को जागरूक करने के लिए लोरिक राय स्मृति सेवा समिति गोरेयाकोठी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि प्राकृतिक आपदा आने के समय किस तरह से बचाव किया जाए।नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर नितेश ओझा ने कहा कि सूखा, बाढ़, तूफान,भूकंप, वनों में लगने वाली आग, ओलावृष्टि, और ज्वालामुखी फटने जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है।

न ही इन्हें रोका जा सकता है लेकिन इनके प्रभावों को एक सीमा तक कम जरूर किया जा सकता है जिससे जान-माल का कम से कम नुकसान हो। यह कार्य तभी किया जा सकता है जब सक्षम रूप से आपदा प्रबंधन की जागरूकता फैलाई जाए।विद्यार्थियों को भविष्य में इन आपदाओं से बचने और अपने आसपास को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उनमें जागरूकता उत्पन्न करने को ‘आपदाएं और उनका शमन’ विषय पर अंतर-सदन नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कक्षा नौ और 11वीं के 50-60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अलग-अलग तरह की आपदाओं पर अपने नुक्कड़ नाटक को बखूबी प्रस्तुत किया और सभी विद्यार्थियों को सावधानी और बचाव के तरीके बताए।

 

शराब पीने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में मिथुन साह, धनजीत कुमार तथा सुजीत कुमार शामिल है।सभी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया।

 

 

प्रसव के दौरान नवजात की मौत मामले में जांच का किया मांग

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाने के सेमरी गांव के कथित दो महिलाओं के सीवान सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीवान से मेडिकल टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है।

अपने आवेदन में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने कहा कि बीते 23 फरवरी 24 को सेमरी की दो महिलाओं को प्रसव कराने के लिए आई थी। जहां प्रसव के लिए इंतजार किया गया। प्रसव नहीं होने पर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां प्रसव के दौरान नवजात मृत पाए गए। जिसकी वजह से ग्रामीण मेडिकल टीम गठित कर जांच की मांग की थी। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही एमबीबीएस चिकित्सा पदाधिकारी अद्योहस्ताक्षरी के अलावे अन्य कोई नहीं है। इस परिस्थिति में जांच टीम बनाना संभव नहीं है। अपितु श्रीमान वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वयं अपने स्तर से टीम गठित कर जांच कराएं।

 

बाइक से गिरकर बाइक सवार हुआ घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा सिसवन मुख्य सड़क पर अपने ही बाइक से गिरकर बाइक सवार हुआ घायल । बताते चले कि हसनपुरा सिसवन मुख्य सड़क पर अपने ही बाइक से गिरकर एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार को ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई। घायल बाइक सवार की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष कुमार के रूप में हुई है।

 

बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार स्थित बूथों का भौतिक सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किया गया। बताते चले की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है।इसी कड़ी में रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार स्थित बूथों का भौतिक सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े

सड़कों पर किसान आंदोलन क्यों हो रहा है?

मशरक के शिवरी में कुएं से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

भारत में सर्वोच्च न्यायालय की क्षेत्रीय पीठों पर भिन्न-भिन्न विधिक स्थितियाँ

मशरक के गोढ़ना शिव मंदिर में रूद्र महा यज्ञ को ध्वजारोहण

Leave a Reply

error: Content is protected !!