सिसवन की खबरें : बीसीओ ने काला बिला लगाकर कार्य किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड में कार्यरत बीसीओ रियाज अहमद ने शुक्रवार को काला बिला लगाकर कार्य किया। इस संबंध में उनके द्वारा जानकारी दी गई कि वे लोग सरकार से पुराने पेंशन नियमावली लागू करने को लेकर मांग कर रहे हैं इसी मांग के संबंध में उन लोगों के द्वारा काला लगाकर कार्य किया जा रहा है।
जनता दरबार में चार मामलों का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी द्वारा सिसवन थाना अध्यक्ष के सहयोग से जमीन से जुड़े 4 मामलों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
हत्या मामले के फरार चलाएं अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस द्वारा कचनार गांव में हत्या के मामले में फरार चलाएं अभियुक्त के घर पर इश्तिहार चिपकाए गया इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि सिसवन थाना में दर्ज कांड संख्या 47/23 धारा 302/ 34 IPC ke प्राथमिकी अभियुक्त 1 आशिर्वाद सिंह 2 चंदन सिंह 3 मृत्युंजय सिंह के घर पर इस्तेहार का तमिला ग्राम कचनार में तामिला करवाया गया।
सरपंच संघ द्वारा 5 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर सरपंच संघ द्वारा 5 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा यह निर्णय सरपंच संघ के एक बैठक के दौरान ली गई सरपंच संघ द्वारा बताया गया कि अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर सभी पंचायत से जीते हुए सरपंच पहुंचेंगे तथा धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े
मशरक में जमीन अधिग्रहण में सरकारी मुवाअजा कम मिलने के मुद्दे पर लगा ग्रामीण चौपाल, सांसद रहें मौजूद
ब्रिक्स के साथ भारत को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है?
मैरवा की बेटी बनी बिहार सब जूनियर फुटबाल टीम की प्रबंधक टीम के साथ पंजाब रवाना
दो वोट के लिए दो मर्डर: प्रभुनाथ सिंह के कारनामे पर हैरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ऐसा केस कभी नहीं देखा