सिसवन की खबरें : गंगा स्नान को लेकर बीडीओ, सीओ ने घाटों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
गंगा स्नान को लेकर सिसवन अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घाटों का किया निरीक्षण। सिसवन प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के घाटों पर गंगा स्नान को लेकर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा होती है इसको लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार तथा सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को दिन के 2:00 बजे के करीब सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी। वही बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा एक गाड़ी से शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग की जहां पर 174 लीटर शराब बरामद किया गया। साथ में एक गाड़ी भी जप्त की गई है।इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार आरोपियों में सूरज कुमार,पूजा कुमारी तथा रवि राज शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को सिवान जेल भेज दिया गया।
बाल दिवस पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बाल दिवस के अवसर पर रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।रघुनाथुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को दिन के 11:00 बजे के करीब विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
अज्ञात वाहन के धक्का से युवक गंभीर रुप सेघायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव के समीप मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। लहूलुहान की अवस्था में सड़क पर घायल पड़े बाइक चालक को 112 कर्मी व स्थानीय ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक गंगपुर गांव निवासी कृष्णा साहनी के पुत्र जीतू सहनी है। वह ताजपुर से अपने घर आ रहा था, इसी दौरान साईपुर के समीप उसे किसी अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को 112 पुलिस कर्मियों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़े
हवन और महा प्रसाद वितरण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन
सिधवलिया की खबरें : पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्न
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक