सिसवन की खबरें : भीखपुर में निकला देश का सबसे उंचा ताजिया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में भीखपुर गांव में अंजुमन ए अब्बासिया व अंजुमन ए रिजविया के तत्वावधान में हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल जहां देश का सबसे ऊंची ताजिया आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचे हुए थे।
भीखपुर स्थित जावेद मंजिल से जंजीरी मातम करते मुस्लिम युवा इमामबाड़ा पहुंचे तथा ताजिए को जुलूस के साथ इमाम चौक लाया गया जहां दोनों ताजिया का मिलान कराया गया। ताजिया को कंधा हिंदू दे रहे थे। चैनपुर की ताजिया दाहा नदी के पास पहुंची जहां सभी ताजिया के मिलान के बाद कर्बला में विसर्जन किया गया।युवाओं ने दिखाया करतब मोर्हरम जुलूस के दौरान युवाओं ने लाठी-डंडी व पारंपरिक हथियार से करतब दिखा वहां उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान युवा लाठी, तलवार, आदि का प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा उनका हौसला बढ़ाते रहे
मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के हुसैन बंगरा में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र हुसैना बंगरा गांव निवासी नागेंद्र यादव के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां पर उन की मरहम पट्टी की गई।
मुहर्रम को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मोहर्रम को लेकर सिसवन प्रखंड क्षेत्र में बिजली की सप्लाई रहेगी बंद।बताते चल कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मोहर्रम मनाया जा रहा है वही मोहर्रम को देखते हुए सिसवन प्रखंड क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी इस संबंध में बिजली कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
वहीं हसनपुरा में मोहर्रम को लेकर बिजली सप्लाई रहेगी बंद।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर मुहर्रम मनाया जा रहा है।वही मोहर्रम को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर आज बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। संबंध में बिजली कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
जगह जगह पर पुलिस बल हुए तैनात
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन के भिखपुर गयासपुर सहित कई जगहों पर पुलिस बल हुए तैनात।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आज मुहर्रम मनाया जा रहा है।जिसको लेकर भिखपुर गयासपुर सहित कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं वहीं साथ में पुलिस बल के मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।
हसनपुरा पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मोहर्रम को लेकर हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर पुलिस बल तैनात। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आज मुहर्रम मनाया जा रहा है।वही मोहर्रम को लेकर हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।
मुहरर्म को लेकर सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर में सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट कई जगह पर हुए तैनात।बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के कई जगहों पर मुहर्रम मनाया जा रहा है। जिसको लेकर सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।वहीं पुलिस बलो की तैनाती में बड़े ही शांति पूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया जा रहा है।
आवारा पशु की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर मठिया गांव में आवारा पशु की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल। बताते चले की सिसवन थाना के गयासपुर मठिया गाँव मे आवारा पशु की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव निवासी श्री दयाल के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उन्हें सिसवन के रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मरहम पट्टी की गई।
मेला देखने आई महिला गिरकर हुई घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन मेला देखने आई महिला हुई घायल। बताते चले की सिसवन थाना क्षेत्र के भिखपुर में मेला देखने आई एक महिला गिर कर घायल हो गई।घायल महिला की पहचान बावन डीह गाँव निवासी मुस्कान खातून के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मरहम पट्टी की गई ।
स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवबचन कुंवर की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एचएच नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी व स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवबचन कुंवर की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। हालांकि इसके पहले उनके पुत्र पूर्व सरपंच विजयकांत सिंह के नेतृत्व में दिवंगत पिता व स्वतंत्रता सेनानी की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित की गई। जहां इस पुण्यतिथि में दर्जनों नेता व समाजसेवी शामिल हुए। स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवबचन कुंवर का कार्यक्षेत्र यूपी के बलिया था। ये एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें अंग्रेज भी नहीं रोक सके थे। सन 1942 के आंदोलन में शामिल रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : भीखपुर में निकला देश का सबसे उंचा ताजिया
अप संस्कृति की झलक रक्सौल में भी जीवंत है
संयुक्त राष्ट्र में बजा बिहार का डंका, नुपुर निशीथ की लगी पेंटिग प्रदर्शनी
सिधवलिया की खबरें : ताजिया अखाड़ा का मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न