सिसवन की खबरें : तीसरे सोमवार को मेंहदार मंदिर लगा श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।
अनियंत्रित पिकअप ने महिला को रौंदा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना अंतर्गत चैनपुर सिवान मुख्य मार्ग पर कठतल गांव के समीप सोमवार एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार महिला पुरूष को कुचल दिया। जिसमे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।वही बाईक चालक बुरी तरह घायल हो गया।
मृत महिला कि पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बरडम गांव के हृदयानंद पटेल की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ती बरडम गांव के ही उमाशंकर पटेल के पुत्र दीपू कुमार पटेल है।
मारपीट के दौरान युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में सोमवार को एक आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सरौत गाँव निवासी विकास कुमार सिंह बताया जा रहा है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कजरासन गांव निवासी अमित कुमार चौबे के रूप में हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई है।आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए रघुनाथपुर पुलिस द्वारा उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।
नन्दा मुड़ा से दो शराबी गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नंदा मुड़ा गांव से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नन्दा मुड़ा गाँव निवासी मनोज कुमार राम तथा मिथलेश राम के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े
बांग्लादेश का तख्तापलट भारत के लिए अच्छी खबर नहीं,क्यों?
सीवान के किसान का दिल्ली से आया बुलावा,क्षेत्र में खुशी
दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन।
अमनौर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव का जयघोष
मथुराधाम से कांवरियों का दल देवघर हुआ रवाना
मशरक की खबरें : दो दुकानों में ताला तोड़ चोरी, पुलिस जांच में जुटी
क्यों 15 अगस्त को उड़ाई जाती है पतंग?
डीo एo वीo स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्ष लगाया गया
नालंदा में मुखिया पति हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी को किया गिरफ्तार
बंजरिया के नरेश सहनी हत्या कांड का शूटर गिरफ्तार
मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार