सिसवन की खबरें – डेंगू से चैनपुर के  युवा व्यव्यवसायी की मौत 

सिसवन की खबरें – डेंगू से चैनपुर के  युवा व्यवसायी की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)

सीवान जिले के प्रखंड के चैनपुर बाजार में डेंगू के चलते के एक युवा व्यवसाई की मौत हो गई।वह करीब 35 वर्ष का था। एक सप्ताह पहले उसे डेंगू की शिकायत हुई तब से उसका इलाज चल रहा था ।इसी बीच गुरुवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली। मृत युवक चैनपुर बाजार निवासी प्रेम सोनी का बड़ा लड़का दीपक सोनी था। अब तक चैनपुर बाजार में डेंगू के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह , विश्वकर्मा चौहान, आदि ने पूरे चैनपुर बाजार क्षेत्र में फॉगिंग कराने की मांग की है।

 

सिसवन का युवक स्लिपर पर कोच में आग लगने से हुई भगदड़ में  हुआ घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)

 

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली से बिहार के सहरसा आ रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लिपर पर कोच में आग लगने से हुई भगदड़ में 19 यात्री घायल हो गए. जिसमें चार यात्री सिसवन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार घायलों की पहचान चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मोतीलाल राम के पुत्र मुन्ना कुमार,अर्जुन राम के पुत्र दीपक कुमार वही सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी रघुनाथ राम का पुत्र सन्दीप कुमार हरिहर छपरा गांव निवासी नंदकिशोर ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के रूप मे हुइ है. बताया गया कि उक्त घायलों का इलाज इटावा जिला अस्पताल में चल रहा है.

 

रबी किसान चौपाल आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)


हसनपुरा प्रखंड धनौती स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को रबी किसान चौपाल आयोजित की गई। चैपाल कृषि समन्वयक डॉ. विमल कुमार व सहायक तकनीकी रजनीश कुमार बैठा की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को खेतों में पराली नही जलाने का निर्देश दिया। साथ ही श्रीविधि से रबी फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई।

 

कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)

हसनपुरा सिवान हसनपुरा प्रखंड के विभिन छठ घाटों का गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र सहित हसनपुरा प्रखंड के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी छठ घाटों के साफ-सफाई का जायजा लिया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा स्थित नोनिया घाट, चिल्ला घाट, नरवा घाट, शिवाला घाट, उसरी स्थित कलवार घाट, सतुआर घाट, खुदीदास महाराज घाट, गरीबदास घाट, हसनपुरा स्थित नोनिया घाट के अलावे विभिन्न घाटों के साफ-सफाई का जायजा लिया गया है।

 

अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर तीन लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया।

यह भी पढ़े

नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ

रघुनाथपुर के पूर्व बीडीओ सह बीडीओ संघ के अध्यक्ष के निधन पर शोक

भगवानपुर हाट की खबरें :  बीडीओ ने सेविका के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चुनाव कार्य करने का दिया निर्देश

होम डिलीवरी करने जा रहे धंधेबाज बाइक छोड़ फरार  

Leave a Reply

error: Content is protected !!