सिसवन की खबरें :  सरपंच संघ की बैठक में सरकारी पदाधिकारियों की मनमानी पर लगाम कसने का निर्णय

सिसवन की खबरें :  सरपंच संघ की बैठक में सरकारी पदाधिकारियों की मनमानी पर लगाम कसने का निर्णय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को जिला स्तरीय सरपंच संघ की बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सिसवन प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी देवी ने किया.बैठक में बिहार सरकार के खिलाफ कई मुख्य मांगों को लेकर चर्चा की गई.

इस अवसर पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि बाबा महेंद्रनाथ के नगरी मे जिले के सभी पंचायतो के सरपंचों के साथ सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ बैठक की गई.बैठक में बिहार सरकार द्वारा सरपंचों को उनके हक से वंचित रखने जैसे कई मांगों पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में सरपंचों ने संगठित होकर सरकार को घेरने की बात कही.बैठक में प्रशासन की मनमानी, सरकारी राशि के बंदरबांट, इंदिरा आवास में लूट आदि मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया.राशन व केरोसिन आवंटन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी चिंतन किया गया.बैठक में उपस्थित सरपंचों ने एक स्वर से सरकार द्वारा अपनी उपेक्षा की घोर निंदा की तथा कहा कि अब आर पार की लड़ाई होगी.

वहीं सरकारी पदाधिकारियों की मनमानी पर लगाम कसने का भी निर्णय लिया गया.बैठक में जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह, दिलीप सिंह, रमेश प्रसाद, चंद्रभूषण उपाध्याय, अवधेश मांझी,डॉ शंकर भगवान प्रसाद ,लोहा सिंह,कृष्णा तिवारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के सरपंच और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

 

 

चार लिटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)

चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन गांव के चिंटू सिंह उर्फ विशाल के रूप में हुई. ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि आरोपी के पास से चार लिटर देशी शराब बंटी बबली जब्त किया गया. आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में सीवान भेज दिया गया.

यह भी पढे

रेड लाइट एरिया से चौंकाने वाली खबर: पुलिस भी हैरान, जानें हकीकत

महिलायें अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकती है-राष्ट्रपति जी

फर्जी पेटीएम अकाउंट बनाकर ठगी की गयी 50377 रू0 एक सप्ताह के अन्दर वापस कराया गया

बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा ! महागठबंधन की बैठक में सीएम ने दिया भरोसा

मशरक तख्त टोला गांव में युवक को सांप ने डंसा, निजी क्लीनिक में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!