सिसवन की खबरें : जमीन से अवैध कब्जा हटाने की सीओ से किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर के रहने वाले मुन्ना प्रसाद द्वारा बुधवार को सिसवन अंचल कार्यालय में आवेदन देकर अपने जमीन से अवैध कब्जा हटाने को लेकर मांग की गई है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है वहीं कब्जा किए गए लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने को लेकर धमकी भी दी जा रही है इस संबंध में उन्होंने आवेदन देकर अंचला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
पैक्सों में ऑनलाइन सदस्यों के नाम जोड़ना शुरू
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर काम करने वाले पैक्सों में ऑनलाइन सदस्यों के नाम जोड़ने को लेकर बुधवार से प्रचार प्रचार शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीसीओ रियाज अहमद द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पैक्सों में सदस्यों को नाम जोड़ने के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए जा रहे हैं जिसको लेकर बुधवार से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्तों ने सामूहिक रूप से शिवलिंग समर्पित किया
जयंती समारोह में स्वामी विवेकानंद को दी गयी श्रद्धांजलि
भाजपा नेता ने गुरुपूर्णिमा के अवसर किया संतों को सम्मानित