सिसवन की खबरें : नव वर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में जुटे श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ बताते चले कि सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मंदिर में बुधवार को दिन के 11:00 बजे के करीब साल के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। वहीं लोगों की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल्कि भी तैनाती की गई थी।
पत्रकारों को सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित एक निजी भवन में बुधवार को सेवक टकराव एशोसिएशन के अध्यक्ष तनुजा सिंह ने ट्रेक सूट देकर पत्रकारों को सम्मानित किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय एथलेटिक्स एवं झारखंड पुलिस मेंस एशोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह शामिल हुए।इस दौरान समाजसेवी तनुजा सिंह ने एकमा एवं सिसवन प्रखंड के पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित छोटन उपाध्याय के द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत कर की गई। इस दौरान समाजसेवी तनुजा सिंह ने समाज में पत्रकारिता के योगदान पर चर्चा करते हुए पत्रकारों को देश और समाज का आईना बताया और कहा कि आपके हीं सुझाव से देश के कर्णधारों को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। मौके पर पत्रकार सचीन पांडेय,अमित राय,बिट्टू यादव, निपुन सिंह, रामेश्वर गोप, को सम्मानित किया गया।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट रामगढ़ मुख्य सड़क पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गए।घायल वृद्ध व्यक्ति की पहचान मांझी थाना क्षेत्र महमदपुर गाँव निवासी मोहन पंडित के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर वासियों को राकेश कुमार सिंह ने दी नए साल की शुभकामनाएं
1 जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारणी, कई ट्रेनों के नंबर भी बदले गए
समारोह आयोजित कर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
हमारा अंग्रेजी नववर्ष 2025 मंगलमय हो।
हवनयज्ञ कर वर्ष 2024 की दी गयी विदाई