सिसवन की खबरें : घूरघाट विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घूर घाट सरकारी विद्यालय में शिक्षा संवाद के तहत सरकार द्वारा चलने वाले कई योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई मौके पर पंचायत के मुखिया शैलेस तिवारी द्वारा शिक्षा में बेहतर सुधार तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इस बात को लेकर जोर दिया गया वहीं प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सह इंटर कॉलेज कचनार में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा आमजनों को जानकारी देने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिसवन थाना परिसर में जनता दरबार लगा जमीनी विवाद का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी सतीस कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
जमीनी विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मी द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
इफ्को द्वारा 100 गरीबों के बीच कंबल का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को समाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इफ्को द्वारा 100 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। यह कंबल वितरण रजनपुरा के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व इफ्को के क्षेत्रीय अधिकारी अंशु गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह व इफ्को के क्षेत्रीय अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष समाज कल्याण के तहत कड़ाके की ठंड से निजात के लिए क्षेत्र के गरीब व असहायों में कंबल का वितरण किया जाता है। जहां उक्त पंचायत क्षेत्र के 100 महिला व पुरुषों को कंबल दिया गया है। मौके पर पैक्स प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, तेजनारायण सिंह, हरेराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, उमेश भगत, विवेक सिंह, मधुसूदन सिंह, मंदिर के महंथ विनोद गिरि के अलावे सैकड़ों की संख्या में लाभूक उपस्थित थे।
22 जनवरी को अपराह्न 2:30 बजे के बाद बैंक से लेन-देन का कार्य होगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
भारत सरकार वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग के पत्रांक के तात्वावधान में राम लल्ला प्रांण प्रतिष्ठा उत्सव में भाग लेने हेतू 22 जनवरी सोमवार को अपराह्न करीब 2:30 बजे के बाद बैंक से लेन-देन का कार्य होगा। 22 जनवरी यानी सोमवार को आधे दिन की बैंक में छुट्टी रहेगी। प्रखंड के हसनपुरा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा हसनपुरा के सम्मानित ग्राहकों को सूचित किया जाता है, कि सोमवार को ढाई बजे के बाद ही शाखा खुलेगा। इसके बाद ही लेन-देन का कार्य किया जाएगा। इसकी सूचना हसनपुरा ग्रामीण बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने दी।
रजनपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय व रजनपुरा स्थित माध्यमिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी, एचएम उमा शंकर राम सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अभिभावकों को शिक्षा संबंधित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। मौके पर बीपीएम रोहित कुमार सहित अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
अवैध खनन व परिवहन भंडारण के विरूद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर को किया जब्त
शहीद कप 2024 : रोमांचक मुकाबले में गोपालगंज से हारकर मुजफ्फरपुर हुआ श्रृंखला से बाहर
शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट क्या बताती है?
एक साथ चुनाव होने पर नई ईवीएम के लिए हर 15 साल में 10000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी,क्यों?