सिसवन की खबरें : बिजली विभाग पेड़ पर ही बिजली का लगा रहा मीटर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के नया गांव पंचायत अंतर्गत नया गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को सामने मिल रही है।बताते चले कि पिछली विभाग द्वारा खेत के पटवन को लेकर किसानों को बिजली की सप्लाई दी जा रही है। वहीं बिजली विभाग द्वारा बिना बिजली का पोल लगाए बिजली की सप्लाई कर दी गई है और पेड़ में ही बिजली का मीटर लगा दिया गया है।जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है बिजली विभाग के इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पेड़ में बिजली विभाग द्वारा बिजली का मीटर लगाया गया है जिससे पानी का मोटर खेत के पटवन को लेकर किसानों द्वारा चलाए जा रहा है।इस संबंध में बिजली विभाग के जब जेई संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नंबर बंद बता रहा था।
मेंहदार में प्रदोष व्रत को लेकर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर रविवार को प्रदोष व्रत को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया आपको बताते चलें कि ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत के अवसर पर पूजा अर्चना करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी आशा एवं विश्वास के साथ लोगों द्वारा ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई।
सरयू नदी में तेजी से हो रही है जल की बढ़ोतरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड से होकर गुजरने वाली सरयू नदी में इन दिनों जल की बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि सरजू नदी का जल अभी खतरे के निशान से नीचे है। वही विभाग द्वारा जल बढ़ोतरी को देखते हुए लगातार बांधों की निगरानी की जा रही हैं।
आंदर इंसपेक्टर ने किया सिसवन थाना का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाने का निरीक्षण इंस्पेक्टर ने किया बताते चले की सिसवन थाने का निरीक्षण अंदर क्षेत्र के इंस्पेक्टर द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होंने थाने में लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने को लेकर भी आदेश दिए।
बीईओ ने किया मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन स्थित सरकारी विद्यालय में शनिवार को बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया।इस मौके पर उन्होंने बच्चों से मिलने वाले मध्यान भोजन की जानकारी ली वही शिक्षकों के उपस्थिति को भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा देखा गया।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी में लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, उधर शराब लदी कार जब्त
raud: सीआईएसएफ कर्मियों के 5.55 लाख डकारे, सीबीआई ने दर्ज किया केस
दरभंगा में 74 कार्ड और एक देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
दीदीजी का सावन महोत्सव, हरे हरे परिधानों में थिरकती रहीं महिलाएं
दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय