सिसवन की खबरें – बीडीओ सुरज कुमार सिंह की दी गयी विदाई 

 

सिसवन की खबरें – बीडीओ सुरज कुमार सिंह की दी गयी विदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के जगदीशपुर गांव मुखिया बबीता सिंह के आवास पर बीडीओ सुरज कुमार सिंह की विदाई को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने भव्य समारोह का आयोजन किया।समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने की।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूर्व बीडीओ सुरज कुमार सिंह को शॉल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। करीब तीन वर्षों तक बीडीओ सूरज कुमार सिंह द्वारा किए गए कार्य पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मुखिया ई ओमप्रकाश यादव, शैलेश तिवारी, श्यामकिशोर साह,धर्मनाथ साह,डॉक्टर विजेन्द्र ठाकुर,संजय सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

धमकी देने वाले को पकड़ पुलिस को सौंपा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को पड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 3 नवंबर को ग्यासपुर गांव में शौकत अली की हत्या कर दी गई थी ।इसी मामले को लेकर गांव के ही परशुराम महतो मृतक के भाई असलम अली को धमकी दे रहा था तब असलम ने उसे पकड़ पुलिस को सौंप दिया।

 

शराब पीकर हंगामा कर रहे  शराबी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ ग्यासपुर चीरा निवासी लालबाबू महतो है। पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई ,जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई। आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अगामी 18 फरवरी को खेला जाएगा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अगामी 18 फरवरी को खेला जाएगा। यह फाइनल मुकाबला संतोष इलेवन हसनपुरा बनाम खानपुर खैराटी हुसैनगंज टीम के बीच खेला जाएगा। इसके आयोजनकर्ता राजद के पंचायतीराज प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार की नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इसके मुख्य अतिथि हिना सहाब व मुन्ना शाही होंगे। मैच के सहयोगी में बीरेंद्र यादव, सद्दाम, शाहबाज खान, चंदन यादव, दीपू यादव सहित अन्य है।

 

सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र के  पूजा समिति व डीजे संचालकों की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र के संबंधित सभी पूजा समिति व डीजे संचालकों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी कि सरस्वती पूजा जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाना है। सीवान पुलिस कप्तान अमितेश कुमार का भी सख्त आदेश है कि जुलूस के दौरान डीजे बजाने वाले संचालकों पर कार्रवाई करें। वहीं अगर जुलूस के दौरान डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

साथ ही पूजा समिति सदस्यों को भी हिदायत दी गयी कि बिना लाइसेंस के प्रतिमा नहीं रखना है। जिनको मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करना है, वे शीघ्र ही थाने में आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त करें। साथ ही साथ थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा आपसी सौहार्द पूर्वक मनाए। साथ ही प्रशासन को सहयोग करें। गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह व एसडीओ सुनिल कुमार ने थाने परिसर में पूजा समिति व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर डीजे व अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध लगाते हुए पर्व को आपसी सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की थी। मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता सहित पूजा समिति व दर्जनों डीजे संचालक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आना समस्या नहीं, बल्कि फाइलेरिया परजीवी के मरने का है शुभ संकेत 

हमारी पार्टी भी दूसरों को दे दी, हमारा चुनाव चिह्न भी छीना – शरद पवार

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है,कोई खेला नहीं होगा,क्यों?

17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र समाप्त!

गोस्वामी समाज के उत्थान हेतु चिंतन शिविर का आयोजन 

रघुनाथपुर : 5 किलोमीटर पीछा कर चोरी की बाईक संग एक अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!