सिसवन की खबरें : माहानगर चंवर में आग लगने से पांच बीघा गेहूं जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में शुक्रवार को अचानक खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. वही एक बगीचे में लगे दर्जनों हरे पेड़ भी आग की लपेट से झुलस गए.
आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगी का सही कारण पता नहीं चल सका है बताया कि आग सैचानी चंवर से महानगर की तरफ आई.
नोनियापटी गांव से दो वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नोनया(नोनिया पटी) गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार वारंटी में रविन्द्र दुबे सहित एक अन्य शामिल है। पुलिस द्वारा उन्हें सिवान जेल भेज दिया गया।
कार बाइक की टक्कर में एक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप कार और बाइक की आपस में भिंड़त। बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। मृतक की पहचान कुशीनगर जिला के निवासी जियाउल हक के रूप में हुई है। घायल को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
श्रीशतचंडी सह श्री दुर्गा अचल प्रांण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के बसंतनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में आयोजित श्री शतचंडी सह श्री दुर्गा अचल प्रांण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में आस-पास के 3100 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल थी। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर घिसनापुर, उजारहां, कबिलपुरा व बलेथरी के रास्ते झौंवा होते हुए बसंतनगर पहुंचा। जहां यज्ञाचार्य पंडित ऋतुरंजन तिवारी उर्फ छोटू बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात टेंकर में सिसवन से लाए गए गंगाजल से जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल लाकर महायज्ञ की शुभारंभ की गई। इस महायज्ञ के यजमान कर्मवीर, धर्मवीर, संतोष महतो, राधेश्याम महतो, दुर्गा चौधरी, परमा साह व सभी की धर्मपत्नी आदि थे। यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा।
सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी कान्त पांडेय की दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड स्थित राजपुर प्राथमिक विद्यालय कक्ष में सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी कान्त पांडेय की भावभीनी बिदाई का आयोजित की गई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सह अध्यक्षता तारकेश्वर सिंह, विद्यालय प्रधान शिक्षिका गुड़िया कुमारी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने अगली चरण में विद्यालय प्रधान श्री मती कुमारी स्वागत गान प्रस्तुत की । सेवानिवृत्त श्री पांडेय को अंगबस्त्र ,स्वसती पत्र, रामचरित मानस और अटैची के साथ विदाई दी गई ।
यह भी पढ़े
इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों वाले शहरों पर किया मिसाइल से हमला
सीवान : गोहपुर में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली
भारत में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियों पर क्या संकट है?