सिसवन की खबरें * मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के क़रीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घटना के संबंध में बताया गया कि छितौली गांव में ललन यादव यादव और लड्डू यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और गाली गलौज के साथ दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.जिसमें ललन यादव,गुड्डू यादव,राजा यादव, लड्डू यादव घायल हों गए. बताया गया कि मारपीट की घटना में महिलाएं भी घायल हुई है.झगड़े और मारपीट की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची चैनपुर ओपी पुलिस ने मामले को शांत कराया.सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां से चिकित्सकों ने कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज के लिए ओपी पुलिस को लिखित आवेदन दिया है.
वर्षो से फरार अभियुक्त गिरफ्तातार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन थाना पुलिस ने सालो से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर सिवान जेल भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज द्वारा जनकारी दी गई। उनके उनके द्वारा बताया गया कि सिसवन थाना क्षेत्र के घूर घाट मठिया गांव के रहने वाले आलोक कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आलोक कुमार तिवारी पर सड़क जाम करने में असामाजिक तत्वों को सहयोग करने का आरोप है।
मेंहदार मंदिर परिसर से हटेगा अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत मेंहदार के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को 30 जून से पहले कराया जाएगा खाली। इस संबंध में जिले से आए हुए अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई ।बताते चलें कि एतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम के मंदिर के अगल-बगल दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है उसे 30 जून से पहले खाली कराने को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी चल रही है।
शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया ।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चैनपुर निवासी मोहमद बबलू बतया जा रहा है। इस संबंध में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।
वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
चैनपुर ओपी पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव के बिजय नंद राय के खिलाफ एक कांड में न्यायालय से वारंट निर्गत था और वह फरार चल रहा था.
यह भी पढ़े
एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी कर रहा था दारोगा का बेटा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पटना सिटी से अपहृत युवक उत्तर प्रदेश से बरामद, एक किडनैपर गिरफ्तार