सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार लगा तीन भूमि विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):*
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी सतीस कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
हसनपुरा थाना में जनता दरबार आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को हसनपुरा सीओ प्रभात कुमार की देखरेख में जमीनी विवाद से संबंधित निपटारे को ले जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ द्वारा दो भूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई की गई।जबकि एक अन्य मामले में कागजात के आभाव में अगले तिथि पर पूर्ण कागजात के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया।
डॉक्टर लाल पैथ लैन्स का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के उसरी में डॉक्टर लाल पैथ लैन्स का उद्घाटन किया गया।वही उद्घाटन हो जाने के बाद से लोगों में काफी खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इसका उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विधिवत फिता काटकर किया गया। वहीं इसका उद्घाटन हो जाने के बाद से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
सुरक्षित शनिवार को बाल विवाह ,बाल अधिकार,बाल बाल शोषण की जानकारी दी गयी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को बाल विवाह ,बाल अधिकार,बाल बाल शोषण सहित कई विषय पर स्कूल के शिक्षकों विस्तृत ढंग से जानकारी दी गई है । बताते चले कि यह कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत किया गया था।
रघुनाथपुर थाना में जमीनी विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद से संबंधित निपटारे को ले जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिस में भूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। वही आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
यह भी पढ़े
राइजअप कम्युनिटी फाउंडेशन का सम्मान समारोह आयोजित
मध्य विद्यालय सिपारा में मनाया गया गणतंत्र दिवस
सीवान में आयोजित होगा विद्या भारती विद्यालयों का प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया