सिसवन की खबरें : बैसाखी शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मेला को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर बैसाखी शिवरात्रि को लेकर सोमवार को लगने वाले मेले के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन तैनात किए गए हैं। तथा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की है ।
शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, मंतोष कुमार शर्मा गाँव डेरा राय के बंगरा रहने वाले के रूप में हुई है।पुलिस ने उन लोगो पर आगे की कार्रवाई करते हुए सिवान न्यालय भेज दिया गया।
मनरेगा श्रमिकों का कार्यस्थल पर मतदान करने के लिए किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये रविवार को सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत में मनरेगा श्रमिकों का कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता (स्वीप) अन्तर्गत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर पीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों ने मतदान करने की शपथ ली। श्रमिकों का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान श्रमिकों ने शपथ लेने के बाद कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर मतदान करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए इस महापर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे।
मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल वाहन चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के जयी छपरा यात्री सेड के समीप मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल वाहन चेकिंग अभियान। सिसवन प्रखंड में लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन काफी सजग है तथा प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर तैयारी जोड़ों पर की जा रही है। इसी कड़ी में सिसवन प्रखंड के जयी छपरा यात्री सेड के समीप मजिस्ट्रेट की निगरानी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहन की जांच की गई।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति हुए घायल। रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान मांझी थाना क्षेत्र रहने वाले पिंटू बैठ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पिंटू बैठा रघुनाथपुर से अपने घर को लौट रहे थे तभी सामने से एक आवारा पशु गाड़ी के सामने आ गया जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह घायल हो गए।
यह भी पढ़े
लोकतंत्र के महापर्व को देखने 23 देशों के 75 प्रतिनिधि भारत पहुंचे
कांग्रेस ने PM मोदी और अमित शाह से किया दस प्रश्न
अगले 5 दिन आठ राज्यों में बारिश के साथ आएगी आंधी-तूफान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी