सिसवन की खबरें – आर्म्स एक्ट मामले के फरार अभियुक्त के घर नोटिश चस्पा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर कार्यवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार गांव में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे संजीत महतों के घर पर पीएसआई भरत प्रसाद के नेतृत्व में दलबल के साथ ने सिवान न्यायालय निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर सोमवार को पहुंच कर दरवाजे पर चिपकाया।यह जानकारी देते हुए पीएसआई भरत प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2022 दर्ज सिसवन थाना कांड संख्या 191/22 मे फायरिंग करने का मामला दर्ज है तब से आरोपी फरार चल रहा अ।जिसे गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है। न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया। यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति गिरफतार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को सिसवन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बघौना गांव निवासी रामईस्वर यादव के पुत्र अमर यादव के रूप में हुई है। जिसे शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में सोमवार को सिवान जेल भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।
आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान पति पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान पति पत्नी घायल हो गए। घायल की पहचान भागर गांव निवासी गौरी शंकर यादव तथा उनकी पत्नी देवंती देवी के रूप में हुआ है। जिन्हें घायल अवस्था में सिसवन के रेफ़रलअस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के सिवान गांव के रहने वाले बच्चा लाल चौधरी के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। जिसे घायल अवस्था में सीसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहमपट्टी की गई।
यह भी पढ़े
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान को लेकर PM Modi ने की समीक्षा बैठक
बिना वीजा के होटल में ठहरा था विदेशी, होटल मैनेजर को जाना पड़ा जेल