सिसवन की खबरें : कैसंर जांच शिविर लगा लोगों को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र ग्यासपुर में शुक्रवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर की सीवान ईकाई द्वारा कैंसर जांच शिविर लगाया गया। शिविर में उपस्थित पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों की कैंसर की जांच की गयी, साथ ही बीपी, सुगर भी जांच किया गया।
शिविर में डॉ0 सोनी मिश्रा ने उपस्थित लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक समय में अगर कैंसर का सही ईलज हो तो इससे बचा जा सकता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को इसके लक्ष्ण की जानकारी देते हुए जागरूक किया । शिविर में कैंसर अस्प्ताल के कर्मी और टैक्निश्यिन भी शामिल थे। इस मौके पर ग्यासपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार साह सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन पुलिस ने शुक्रवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के भागर गांव के व्यास देव प्रसाद को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। जिसका निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह तथा मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस संबंध में मनरेगा के पिओ सुबोध कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड का वितरण 15 अगस्त से पहले सरकार द्वारा निर्धारित समय के अनुसार सभी पंचायतों में कर दिया जाएगा।
जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 6 लोगों ने आवेदन दिया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 6 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वाड से जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है।
ई किसान भवन में जातीय गणना का हो रहा है इंट्री
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन के ई किसान भवन में शुक्रवार को जातीय गणना के डाटा एंट्री के कार्यो में शिक्षक भी लगे दिखाई दिए। आपको बताते चले कि बिहार सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जातीय गणना को लेकर कार्य कराया गया था। जिसके बाद से डाटा एंट्री का कार्य कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े
हवाला कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 30000 रूपये बरामद
अज्ञात वाहन के धक्के से घायल साध्वी की इलाज के दाैरान मौत
बिहार : JDU पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर से निकला हथियारों का जखीरा, इलाके में फैली सनसनी
गया में भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार, काफी समय से NIA के रडार पर था