सिसवन की खबरें : मेंहदार महोत्‍सव की तैयारी शुरू

सिसवन की खबरें : मेंहदार महोत्‍सव की तैयारी शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक मेंहदार में महाशिवरात्रि एवं महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है ।  8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाये जाने के लिये की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एसडीओ सुनील कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने पुजारियों के साथ कई बिंदुओं की समीक्षा की व 7 मार्च की रात्रि मेंहदार महोत्सव एवं 8 महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एसडीओ ने मंदिर के पूरब भाग स्थित विश्वकर्मा कुटी के समीप के महोत्सव के लिए पंडाल बनाया जाएगा।मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार,पीओ सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू होगा

श्रीनारद मीडया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के डीलरों के पास 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस संबंध में सिसवन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में कार्य करने वाले डीलरों के पास 2 मार्च से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

 

5 किलो अनाज पाने वाले सभी लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनेगा

श्रीनारद मीडया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में शनिवार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो अनाज पाने वाले सभी लाभुकों का आयुष्मान कार्ड सभी पीडीएस दुकान पर वसुधा केंद्र के द्वारा बनाया जाएगा। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि 5 किलो अनाज पाने वाले कार्डधारक का आयुष्मान कार्ड वसुधा केंद्र के द्वारा बनाया जाएगा। जो लाभुक जिस जन वितरण प्रणाली दुकान से अनाज का उठाव करते हैं। उसी जन वितरण की दुकान पर वसुधा केंद्र के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। मालूम हो कि नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में 20 हजार 702 कार्ड धारी है। जो नपं व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकान से अनाज का उठाव करते हैं।

 

थाना में शनिवार को आयोजित होगा जनता दरबार

श्रीनारद मीडया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में कल जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी का नेतृत्व में किया जाएगा। इस संबंध में अंचल कर्मचारी दी गई वहीं अंचल कर्मी द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाह निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है। इस आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को जनता दरबार में उपस्थित होने को लेकर नोटिस किया गया है।

 

बूथों का हुआ भौतिक सत्यापन

श्रीनारद मीडया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बूथों का हुआ भौतिक सत्यापन। हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बने बूथों का सेक्टर पदाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी चल रही है।इसी कड़ी में बूथों का भौतिक सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े

5 मार्च को छपरा आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  : सांसद रूढ़ी

जीवनशैली में बदलाव के कारण युवा हो रहे हैं मधुमेह, उच्च रक्तचाप और फैटी लीवर के शिकार

विवाह में हल्दी रस्म या फिजूल खर्ची*

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!