सिसवन की खबरें : घर में आग लगने से हजारों की संपति राख
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गाँव में बुधवार को एक पलानी नुमा घर में सामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई जिससे घर में रखा हजारो रुपए का सामान जलकर राख हो गया है ।मिली जानकारी के अनुसार सिसवन थाना के समीप सरकारी विद्यालय के पास सिसवन गाँव निवासी अमरजीत साहनी के पलानी नुमा घर में सामाजिक तत्वों द्वारा उसे समय आग लगा दी गई जब वे लोग घर बन्द कर दूसरे जगह काम करने को लेकर गए थे।वहीं जब आकर देख तो घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
मंदिर की जमीन पर समाधि बनाने से रोकने पर हुआ विवाद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के भागर मठ के महंत कृष्णकांत भारती की मौत के बाद समाधि बनाने को लेकर बुधवार को उस समय विवाद हो गया जब ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन पर समाधि बनाने से रोक दिया।महंत के परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच काफी हो हल्ला हुआ। महंत के परिजन मंदिर के आगे मंदिर की जमीन पर ही महंत कि समाधि बनाना चाहते थे लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि आजतक किसी महंत कि मंदिर प्रागंण मे समाधि नहीं बनी है ,सभी को जलप्रवाह किया गया है।इस दौरान काफी हो हल्ला हुआ।
महंत के परिजन किसी की बात की बात सुनने को तैयार नहीं थे।हंगामा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना सिसवन थाना, बीडीओ, एवं अंचल निरीक्षक को दी।हंगामे की सूचना पर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह,चैनपुर ओपी प्रभारी श्रवण पाल,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार राय,मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को काफी समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
अंचल निरीक्षक अनुज कुमार राय ने बताया कि मंदिर के सामने कुछ दुरी पर एक किनारे मे महंत को समाधि दी जाएगी जिस पर दोनों पक्ष सहमत हुए।जिसके बाद महंत को समाधि देने के लिए खुदाई शुरू हुई।समाधि देने तक पुलिस बल के जवान वहां मौजूद रहे।
गुरूकुल ओलंपियाड में छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के ट्रेनवा माधोपुर स्थित गुरूकुल शिक्षा निकेतन विधालय के प्रांगण में आयोजित गुरूकुल ओलंपियाड में छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।गुरूकुल ओलंपियाड द्वारा 5 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। ओलंपियाड द्वारा घोषित परिणाम में विधालय के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।लिखित परीक्षा के बाद दो ग्रुप बनाकर मौखिक परीक्षा लिया गया।
जिसमें ग्रुप ए से प्रथम स्थान अश्विका सिंह, दुसरे पर परी खातुन एवं तीसरे स्थान पर सादीया जफर रहे।वहीं दुसरे ग्रुप से प्रथम स्थान राजनंदनी ,दुसरे स्थान पर अश्विनी कुमार एवं तीसरे स्थान पर अनमोल कुमार सिंह रहे।सभी विजेताओं को गुरूकुल ओलंपियाड की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की परीक्षाओं के आयोजन को शिक्षा के लिए जरुरी प्लेटफार्म बताया। कहा इससे बच्चों में भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है एवं बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।
दो मनचलों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र में एक गांव की दो सगे बहनों को गांव के ही दो मनचलों युवकों ने देखकर फब्तियां कसनी शुरु कर दी। विरोध करने पर मनचलों बुरी नियत से दुपट्टा खींच दिया। जब छोटी बहन ने विरोध किया तो उसके साथ लपड़ थप्पड़ से मारने लगे। इस मामले में युवती ने थाने पहुंच कर दोनों मनचलों यथा अरबाज खां व राजा खां के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया है कि दोनों बहने हसनपुरा बाजार जा रही थी। तभी सुन सान जगह देखकर फब्तियां कसते हुए छेड़खानी की। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जान मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग करने का मामला सामने आया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा में बुधवार को एक पक्ष द्वारा गाली-गलौज देने से मना करने पर जान मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रजनपुरा गांव निवासी राहुल सिंह द्वारा थाने में आवेदन देने की बातें कही गई है।
खैराटी की टीम ने बंगरा को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर मैच बुधवार को खेला गया। यह मैच खानपुर खैराटी बनाम हुसेना बंगरा टीम के बीच खेला गया। जहां हुसेना बंगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर खैराटी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरो की मैच में 8 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी हुसेना बंगरा की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रनों पर सिमट गई। इस तरह खैराटी की टीम ने बंगरा को 14 रनों पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खानपुर खैराटी टीम के खिलाड़ी जाफिल अहमद को प्रिया फिजियोथेरेपी हसनपुरा के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के एम्पायर मिस्टर व सोनू कुमार तथा कमेंट्री उपेंद्र पांडेय व वशिष्ठ यादव के अलावे आयोजनकर्ता मनोज यादव, सहयोगी में बीरेंद्र यादव, सद्दाम, शाहबाज खान, चंदन यादव, दीपू यादव सहित अन्य के अलावे सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
आंगनबाडी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में पारंपरिक मंगलगीत के साथ गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की रस्म बुधवार को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गए। इस दौरान परिसर को रंगोली से सजाया गया था। जहां गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं को फल, हरि सब्जियां, चावल, दाल, अंडा व अन्य सामग्री देकर विदा किया गया। वही आगनबाड़ी पर्यवेक्षिका निर्मला कुमारी, कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी व नीलम सिंह ने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है। वही सभी आगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आगनबाड़ी सेंटर का निरीक्षण किया गया। जहां सभी सेविका व सहायिका अपने-अपने सेंटरों पर उपस्थित थी।
यह भी पढ़े
मोदी से चार महीने बाद मिले सीएम नीतीश कुमार,क्यों?
कांग्रेस को PM मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी,क्यों?
यूपी सहित देश की अब तक की प्रमुख खबरें
बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर गोली मारी