सिसवन की खबरें पुण्यतिथि पर याद किए गए रिटायर्ड दारोगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बखरी गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा व चर्चित पहलवान पारसनाथ यादव को उनकी दुसरी पुण्यतिथि पर याद किया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ,जिप सदस्य ब्रजेश सिंह सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि और समाज सेवियों ने ने बखरी स्थित उनके आवास पर जाकर वहां आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
बताते चले कि स्वर्गीय यादव 1970 व 1971 में ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुये सूबे की झोली में रजत पदक बटोरा.2003 में बिहार दारोगा के पद से रिटायर्ड होने के बाद वे समाज सेवा में लग गये.लंबे समय तक वे विद्यालय शिक्षा समिति से जुड़े रहे.वे जीवन पर्यन्त कुश्ती को बढ़ावा देते रहे.
192 किंगफिशर बियर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कचनार गांव के समीप एक बोलेरो से 192 किंगफिशर बियर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव के रहने वाले विशाल उर्फ गोलू के रूप में पहचान हुई है।जिसे बियर का कारोबार करने के आरोप में सीवान जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर से लूट, तीन की संख्या में आए थे बदमाश
मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्न
सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस
सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित
सत्येन्द्र कुमार बीनू का लखनऊ में हुआ सम्मान
मुहर्रम जुलूस में दिखा नाग तेजस मिसाइल ने बढ़ाई शान,युवक देश भक्ति की रंग में रंगे दिखे
महिला कर्मी के साथ सीएसपी संचालक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज