सिसवन की खबरें – छठ को लेकर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया सरयू नदी के घाटों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के सरयू नदी तट पर स्थित छठ घाटों का शनिवार को एसडीओ रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं सिओ सतीश कुमार भी उपस्थित थे। निरीक्षण में एसडीओ ने सरयू नदी के जयी छपरा, साईपुर, ग्यासपुर, सिसवन, घाट पर नाव एवं नाविक की प्रतिनियुक्ति तथा विभिन्न घाटों पर आवश्यकतानुसार गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिओ को दिया। एसडीओ ने बताया खतरनाक घाटों को चिन्हित कर बेरिकेडिंग करने के लिए निर्देश दिया गया है। घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु सिओ को निर्देश दिया गया है।बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं सिओ सतीश कुमार ने बताया कि सभी घाटों की सफाई जारी है सोमवार तक सभी घाट पर सफाई कार्य पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी घाटों को अर्घ्य देने के लिए बनाया जा रहा है। इससे व्रतियों को सुविधा होगी।
करंट लगने से दो मवेशी की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रामगढ़ पंचायत अंतर्गत मेहंदार विश्वकर्मा मंदिर के समीप बिजली तार के चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत धारा प्रवाह तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। मवेशी चरते हुए वहां से गुजर रहा था तभी विद्युत तार के चपेट में आ गया। जिससे मवेशी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मवेशी नगई गांव निवासी नागेन्द्र यादव और राजेंद्र यादव कि बताई जा रही है।
यह भी पढ़े
जमुई में महुआ शराब पीते पकड़ाया बीजेपी जिला आईटी सेल का संयोजक
रामनगर में एलिट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुआ अत्याधुनिक सुविधाओँ से युक्त कई यूनिट
चुनावी रंजिश में कही हुई मारपीट तो कहीं चली गोली, कई लोग हुए घायल
भारत ने अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में LAC के पूर्वी सेक्टर में एक नई सेना विमानन ब्रिगेड की स्थापना की।