सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर में भीड़ देख सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि सावन की शिवरात्रि को देखते हुए श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ इकट्ठा होने का अनुमान है इस को लेकर प्रशासन द्वारा जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है वहीं भारी सुरक्षा बल भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में ना हो।
जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 4 लोगों ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 4 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 4 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है।गौरतलब हो कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है।
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक मे सिओ सतीश कुमार ,पीएसआई कृष्ण कुमार शुक्ला के साथ सदस्यों ने भाग लिया। सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी। बैठक में वली मोहम्मद, कुतुबुद्दीन अंसारी, जैनुल आब्दीन, शमीम अहमद, न्याजुदीन अहमद,परमात्मा यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण
मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी