सिसवन की खबरें : महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने महुआ शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलीस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गुमला जिले के खटंगा गांव के चावा भगत के पुत्र भवरा उराव और विना उराव के पुत्र हरी उराव है. चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया की उक्त लोगे के पास से 20 लीटर महुआ शराब बारामद किया गया।
पुलीस ने अपहृत दो महिलाओं और बच्चों को हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना पुलीस ने अपहृत दो महिलाओं और बच्चों को हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया है.इस दौरान पुलीस ने अपहरण के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है.पुलीस के अनुसार पूछताछ में आरोपित की पहचान सीवान नगर थाना के मैनूदीन के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है.चैनपुर थाना प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र से दो महिला व उसके तीन बच्चे गायब हो गए थे.मामले में गायब लोगों के परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया था.बताया की आवेदन के अधार पर कांड संख्या 62 /24 दर्ज करते हुए मामले का जांच शुरू कर दिया गया था. पुलिस सर्विलांस के जरिए अपहृत लोगों तक पहुंची और महिला व बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेकर फरीदाबाद से स्थानीय थाना लाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं को धारा 164 के तहत बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा मे शुक्रवार को सीवान भेज दिया गया.
होली पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में होली पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गई।बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । वहीं शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने को लेकर अपील की गई । बैठक थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार विडियों राजेश्वर राम सीओ उदयन सिंह के नेतृत्व में हुआ।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड कर एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी योगेंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार यादव की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत होगई। वही मृतक की घर से रुक-रुककर रोने बिलखने की आवाजे आ रही थी। वही दो माह पूर्व मृतक के बड़े भाई की बीमारी में हुई मौत की घटना के बाद छोटे भाई राकेश की भी सड़क हादसे में मौत के बाद घर का चिराग बूझ गया। अब घर में माता-पिता सहित चार बहनें जिसमें तीन बहनों की शादी हो चुकी है।
बिहार दिवस समारोह के रूप में मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में शुक्रवार को बिहार दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विधालयों मे प्रभात फेरी निकाल कर बिहार की अस्मिता का बखान किया गया। रैली में विभिन्न नारों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण व स्वच्छता अपनाने की अपील की। वहीं शराब और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की भी अपील की। वही मतदाताओं को भी बच्चों द्वारा जागरूक किया गया जबकि, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं जगह-जगह पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया।
यह भी पढ़े
माँझी के सीडीपीओ द्वारा पोषण मेला का किया गया आयोजन
माँझी के सीडीपीओ द्वारा पोषण मेला का किया गया आयोजन
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टीबी डे?
राष्ट्रीय पोषण अभियान- समाहरणालय परिसर में पोषण मेला सह स्टॉल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
क्या जल संकट पर नये सिरे से विचार करने की आवश्यकता है?
सारण्य महोत्सव के होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
Doon prep के 25 बच्चों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में हुए सफल