सिसवन की खबरें : प्रखंडों में वन महोत्सव मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के प्रखण्ड के सभी पंचायतों में सोमवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर पौधरोपण कर सभी ने हरियाली बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पौधा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। प्रखंड के बखरी पंचायत के नवलपुर गांव के दुधही पोखरा के समीप मनरेगा पीओ सुबोध सिंह की देखरेख में वन महोत्सव मनाया गया।
मुख्य अतिथि डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान ने कहा कि जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए पौधरोपण अतिआवश्यक है। उन्होंने हर व्यक्ति से अपने घर के पास पौधरोपण करने का संकल्प लिया।इस मौके पर मुखिया मीरा देवी प्रखण्ड प्रमुख धर्मेन्द्र साह, जेई विनोद सिंह,पीआरएस अशोक सिंह ने भी पौध रोपण किये।वहीं ग्यासपुर मे मुखिया दिलीप कुमार साह, कचनार मे मुखिया ओमप्रकाश यादव, भागर मे मुन्ना कुमार पासवान, नयागांव मे मुखिया मीरा देवी, भीखपुर मे बबीता सिंह ने पौधा रोपण किया।
मेंहदार से चोरी करने के संदेह पर एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
: सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत मेंहदार से चोरी करने के संदेह पर चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान रामगढ़ गांव के रहने वाले रामाशंकर माली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामा शंकर माली मेहदार मंदिर के पोखरे पर बैठकर फूल माला बेचने का कार्य करता है ।जिस पर एक महिला द्वारा चोरी करने का आरोप लगाया गया है ।इसके बाद पुलिस द्वारा रमाशंकर माली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मेहदार मंदिर में पूजा करने आई महिला की पर्स चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिसवन थाना के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत मेहदार मंदिर में पूजा करने आई एक महिला का अज्ञात चोरों द्वारा पर्स चोरी कर लिया गया पीड़ित महिला की पहचान छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की रहने वाली अर्चना श्रीवास्तव के रूप में हुआ है। इस संबंध में अर्चना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वह पूजा करने के लिए मेहदार मंदिर सोमवार आई थी इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनका पर्स चोरी कर लिया गया जिसमें उनका ₹8000 नगद तथा मंगलसूत्र रखा था जिसे चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
घर में स्मैक पीने के बाद की चोरी:रिटायर्ड फौजी के घर को पांचवी बार बनाया निशाना
पुलिस ने दस अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
गाजीपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति जब्त की
गोपालगंज में बाढ़ की तैयारी पूरी : बांध की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात की गई 15 टीम
सावन 2023: बाबा गरीब नाथ धाम श्रावणी मेले का आगाज
जेल देखने की चाहत में युवक ने पी लिया शराब
बक्सर में रिश्तेदार निकला चोर…3 महीने में पर्दाफाश
सिवान का कुख्यात अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू सारण में गिरफ्तार