सिसवन की खबरें : “चलो सजाए मतदान केंद्र” के तहत मतदाता चौपाल का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन सिवान।सिसवन में शनिवार को “चलो सजाए मतदान केंद्र” कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय टरेनवा मध्य विद्यालय मठिया ग्यासपुर,बखरी में बीडीओ राजेश कुमार ने मतदाता चौपाल का आयोजन कर अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित किया ।इस क्रम में मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में हर घर दस्तक दे कर मतदान हेतु जागरूक किया गया व मतदान आमंत्रण पत्र वितरित किया गया ।इस दौरान जीविका दीदीयों , आंगनबाड़ी कर्मियों ने रंगोली बनाई ।मौके पर बीसीओ रियाज अहमद, बीईओ चंद्रभान सिंह, बीपीएम जीविका संदीप सिंह , गोपाल प्रसाद, दीपक कुमार , सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
सिसवन थाना में जमीनी विवाद के चार मामलों का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 4 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट वीडियो हुआ वायरल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के परहिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट वीडियो हुआ वायरल। रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परहीया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 3 विवादों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 3 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।
हसनपुरा में मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में लोक सभा चुनाव को ले जीविका दीदियों, आंगनवाड़ी सेविकाओ, स्वास्थ्य विभाग, कृषि समन्वयक सहित सभी सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी दौरान शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। यह अभियान खासकर पिछले लोक सभा चुनाव में जहां-जहां मतदान प्रतिशत कम रहा, उस मतदान केंद्र पर मतदाता जागरुकता अभियान चला कर लोगों में संवाद एवं सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाया गया। साथ ही 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।
यह भी पढ़े
संदेश@पार्टियों के चुनाव चिन्हों की तर्ज पर मिठाई बन रही है
भारत की रुचिका कम्बोज ने पाकिस्तान को UNGA में दिया करारा जवाब!