मशरक की खबरें :  विधुत करेंट लगनें से मृत शिक्षक के घर पहुंचे बनियापुर विधायक,दी सांत्वना

मशरक की खबरें :  विधुत करेंट लगनें से मृत शिक्षक के घर पहुंचे बनियापुर विधायक,दी सांत्वना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक के जजौली गांव में विधुत करेंट लगने से मृत सरकारी शिक्षक के दरवाजे पहुंचे बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि दीपावली के दिन पंखा समेत अन्य कनेक्शन जोड़ने के दौरान जजौली गांव निवासी सरकारी शिक्षक अजय मेहता का निधनं हो गया था। वे गोपालगंज के हथुआ में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनका निधनं परिजनों के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और कहां कि भगवान उनके आत्मा को शांति दे।

 

स्क्रारपियो में लदे 8 कार्टून शराब के साथ 3 गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के चंदेश्वर मोड़ पर उत्पाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्क्रारपियो में लदे 8 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार के निर्देश पर दारोगा कुंदन कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्क्रारपियो में लदा 8 कार्टून लदा अंग्रेजी शराब जो 72 लीटर हैं के साथ यूपी के गोरखपुर जिला

 

के अजीम खां पिता शहीद खां गांव रूस्तमपुर थाना रामगढ़,विजय दुबे पिता श्याम सुंदर दुबे गांव वास्तु बिहार थाना गोरखपुर कैंट, आर्यन मिश्रा पिता सत्यप्रकाश मिश्रा गांव तारा मंडल थाना गोरखपुर कैंट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ने बताया कि शराब यूपी के देवरिया से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।

 

पैक्स चुनाव को लेकर 19 नवम्बर तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र में पैक्स चुनाव 2024 के लिये जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश पर मशरक थाना में 10 नवंबर तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू किया गया। इस संबंध में सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लिए शस्त्रों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। जिसमें रविवार को एक दर्जन शस्त्रों का सत्यापन किया गया जो 19 नवंबर तक किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र नियमावली 2016 के नियम 30 एवं 112 के तहत अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं कारतूस के भौतिक सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित कर दिया गया है। उक्त तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक सत्यापन किया जाएगा।

 

छठ पूजा को लेकर बाजार में खरीदारों की बढ़ी भीड़ , सड़कों पर महा जाम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


महा पर्व छठ पर खरीदारी को लेकर काफी संख्या में लोग मशरक के स्टेशन रोड, महावीर चौक के बाजार में पहुंच रहें हैं। प्रमुख बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में स्टेशन रोड और छपरा मशरक एस एच 90 पर महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, डाक-बंगला चौंक और अस्पताल चौंक पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रह रहीं। स्टेशन रोड की सड़क पर लोगों पैदल भी चलना दुश्वार हो रहा था।

वैसे चौक चौराहे पर पुलिस दिखाई दे रहीं हैं पर उसका कोई फायदा नहीं दिख रहा है। स्थानीय रंजन कुमार सिंह ने बताया कि एक तो मशरक में स्टेशन रोड, महावीर चौक, महाराणा प्रताप चौंक, डाक-बंगला चौंक और अस्पताल चौंक पर पहले ही अतिक्रमण की समस्या है वहीं महा पर्व छठ में लोगों की उमड़ी भीड़ से स्टेशन रोड में महाजाम लग जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्टेशन रोड में छठ पर्व पर चार चक्का वाहनों के आवागमन पर रोक लगानी चाहिए।

 

मशरक में महिलाओं ने श्रद्धा से की गोवर्धन पूजा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं ने रविवार को श्रद्धापूर्वक गोवर्धन पूजा और भैया दूज की। मौके पर विधिवत उपवास रख स्नान-ध्यान के बाद अपनी सुविधानुसार गाय के गोबर से भगवान गोवर्धन की प्रतिमा बनाई। उसे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया। बाद में पूजा की थाल सजाकर परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की। यह पर्व भाई बहन के प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक हैं।

इस दिन परिवार में एकजुटता और स्नेह का माहौल होता है। बहनों ने भाई की सफलता की कामना की वहीं भाईयों ने भी बहनों की सुरक्षा का वादा किया। मौके पर आचार्य टुन्ना बाबा ने कहा कि पूजा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन की कथा सुनना जरूरी है।

क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार बिना कथा श्रवण के पूजा अधूरी मानी जाती है। बाद में पुजारियों ने श्रद्धालुओं को गोवर्धन पूजा की मार्मिक कथा सुनाई। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र के कोपभाजन बनने से ब्रजवासियों की रक्षा की थी और देवराज इंद्र के घमंड को चूर किया था। तभी से सनातन संस्कृति में गोवर्धन पूजा करने का विधान अबतक जारी है।

यह भी पढ़े

2033 तक प्रत्येक वर्ष एक लाख करोड़ साइबर हमले होंगे

न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में दी मात

2033 तक प्रत्येक वर्ष एक लाख करोड़ साइबर हमले होंगे

सिसवन की खबरें : महिलाओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ किया भैया दूज का पर्व

कुछ आदतें महिलाओं को जल्दी बूढ़ा बना देती है

Leave a Reply

error: Content is protected !!