सिसवन की खबरें :सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग  जाम कर युवाओं ने किया प्रदर्शन

 

सिसवन की खबरें :सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग  जाम कर युवाओं ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर ग्यासपुर मठीया के समीप सैकड़ों युवाओं ने आगजनी कर मार्ग को जाम कर दिया।इस दौरान युवा केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे तथा नयी सेना भर्ती योजना को वापस लेने की मांग कर रहे थे। युवाओं की मांग थी कि सरकार सेना में भर्ती के इस नए नियम को वापस ले। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती करने को लेकर नई प्रक्रिया शुरू की गई है, योजना का नाम अग्निपथ दिया गया है, इसको लेकर लगातार सेना में भर्ती को लेकर तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सतीश कुमार, थानाध्यक्ष कुमार वैभव मौके पर पहुंचे तथा युवाओं को समझा-बुझाकर सड़क पर जाम हटवाया।इसके बाद आवागमन सड़क पर चालू हो सका।करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई।

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की दी गई जानकारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधीयों की होनेवाले प्रशिक्षण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री सम्राट चौधरी तथा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक साथ पूरे बिहार के सभी जिले के प्रखंड तथा जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत में होने वाले कार्यों को लेकर जानकारी दी गई वहीं पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधियों का अपने जनता के प्रति कर्तव्यों का सही तरह से निर्वहन करने को लेकर भी कहा गया।

यह भी पढ़े

बदलाव का दौर है, बदलाव से समायोजन ही सर्वश्रेष्ठ उपाय हो सकता है!

सीवान में जोरदार विरोध आक्रोशित अभ्यर्थियों ने इंजन में लगाई आग.

क्या है सेना का अग्निपथ?सेना में भर्ती की नई स्कीम.

चित्तरंजन दास को देशबंधु की उपाधि, एक केस ने बदल दी थी दास की जिंदगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!