एनएच 101 पर अनावश्यक बने डिवाइडर को एनएचआई ने हटाने की मंजूरी दे दी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर मोड़ के समीप एनएच 101 पर बना अनावश्यक डिवाइडर को आखिरकार एनएचआई ने हटाने की मंजूरी दे दी ।आवश्यक डिवाडर हटाने की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को जेसीबी द्वारा महमदपुर मोड़ के पास एनएच 101 पर जगह-जगह बने डिवाइडर को तोड़ने का काम प्रारंभ हो गया।
बताते चलें कि एक दिन पूर्व यानी सोमवार को इस अनावश्यक डिवाइडर को लेकर सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय जिला पार्षद ज्योतिभूषन कुवर उर्फ प्रिंस नेता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एनएच 101 बागीश मोड़ के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था।
सड़क जाम पर स्थानीय थानाध्यक्ष सिधवलिया बीडीओ जाम स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को समझा बुझा कर दो दिनों में डिवाइडर तोड़वाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ था।
वहीं सड़क जाम के बाद एनएचआई की टीम महम्मदपुर पहुंच एनएच 101 पर जगह जगह बने अनावश्यक डिवाइडर का जायजा लिया और अंततः इस डिवाइडर को तोड़ने का निर्देश दिया ।जिस पर बुधवार को सड़क पर बने अनावश्यक डिवाइडर को तोड़ने का काम प्रारंभ हो गया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया प्रखंड के तीन पंचायतों की योजनाओं की हुई जांच
सरकारी योजनाओं की जांच वरीय अधिकारियों के करने से में हड़कंप
कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन
भाकपा माले ने देशव्यापी आह्वान पर, महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया