बिहार में NIA की छापेमारी, जानिये क्या कुछ मिला रेड में
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में NIA ने कुढ़नी के मनकौनी गांव के मुखिया नंदकिशोर राय के घर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में एके-47 जब्ती मामले में की गई है। जिसमें नंदकिशोर राय के पुत्र देवमुनी राय बीते वर्ष आठ मई से न्यायिक हिरासत में हैं,छापेमारी में मुखिया की थार गाड़ी जब्त की गई है, पिछले 19 दिसंबर को भी मुखिया के घर NIA ने छापेमारी की थी।
तब एनआइए ने मुखिया के घर से 11.19 लाख रुपये व आइफोन जब्त किए थे। वहीं आज यानी मंगलवार की छापामारी में मुखिया की थार गाड़ी एनआइए ले गई है।एके-47 जब्ती मामले में देवमुनी राय पिछले वर्ष आठ मई से न्यायिक हिरासत में है।
बता दें कि जून महीने में इस मामले को NIA को सौंप दिया गया था। NIA को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाए गए थे। NIA को यह भी शक था कि हथियारों की तस्करी से जो पैसा कमाया गया, उसे जमीन की खरीद-बिक्री में लगाया गया।
पिचले महीने ही विकास कुमार का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया था। NIA को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाए गए थे।
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म