बिहार के कई जिलों में NIA की टीम ने एक साथ 32 जगहों पर छापेमारी की

बिहार के कई जिलों में NIA की टीम ने एक साथ 32 जगहों पर छापेमारी की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना :- देश में आतंकी मामलों की छानबीन करने वाली एजेंसी NIA ने आज बिहार में बड़ी कारवाई की है. बिहार के कई जिलों में NIA की टीम ने एक साथ 32 जगहों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी फुलवारीशरीफ ‘आतंकवादी मॉड्यूल’ से जुड़े मामले में की जा रही है. NIA ने पटना के फुलवारीशरीफ समेत दरभंगा, मधुबनी, छपरा, अररिया और मुजफ्फरपुर समेत कई और जगहों पर चल रही है.
अररिया से एहसान परवेज को पकड़ा

NIA ने अररिया के जोकीहाट में एहसान परवेज के घर पर छापा मारा है. फुलवारी शरीफ मामले में एहसान का नाम सामने आया था. एहसान SDPI का प्रदेश महासचिव है. NIA की टीम ने परवेज की घर की तलाशी ली और परवेज को हिरासत में लिया है. NIA सूत्रों के मुताबिक एहसान PFI का जिला संयोजक है.

उधर NIA ने फुलवारी शरीफ में भी दो जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए की टीम पटना पुलिस के साथ पंहुची है. फुलवारीशरीफ के मिल्कियाना मोहल्ला और गोनपुरा गांव में ये छापेमारी चल रही है. वहीं दरभंगा के दो जगहों पर NIA की छापेमारी की खबर है. दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू में प एनआईए की टीम ने रेड किया है.

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मोहम्मद मुस्तकीम के घर पर छापेमारी की गयी है. फुलवारीशरीफ मामले में मुस्तकीम के खिलाफ एफआईआर हुई थी. एफआईआर में इस गांव के मो मुस्तकीम के साथ सनाउल्लाह को भी अभियुक्त बनाया गया था. पिछले महीने ही एनआईए की टीम ने इन दोनों जगहों पर छापेमारी की थी. NIA की टीम मुस्तकीम की मां, पिता और भाई से पूछताछ कर रही है. सिंहवाड़ा पुलिस ने पूरे गांव की नाकेबंदी कर रखी है.

इसके अलावा NIA की टीम ने मधुबनी में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन PFI के सक्रिय सदस्य अंसारुल्लाह उर्फ अंसार के घर की छापेमारी की है. मधुबनी के लदनियां थाने के डलोखर पंचायत के बलुआ टोल स्थित अंसारुल्लाह के घर में छापा पड़ा है. NIA की टीम कई वाहनों से गांव में पहुंची है. स्थानीय पुलिस की मदद से आसपास के सारे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है. उधर, छपरा में भी PFI सदस्य परवेज आलम के घर NIA ने छापा मारा है. परवेज का घर छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र के रुदलपुर गांव है. आज अहले सुबह वहाँ NIA की टीम पहुंची है.

क्या है फुलवारी मॉडल
दरअसल कुछ महीने पहले पटना में PM मोदी के दौरे से ठीक पहले पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से कुछ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद PFI के आतंकी मंसूबों का भंडोफोड़ हुआ था. फुलवारी में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी, उनके निशाने पर पीएम मोदी थे. तब बिहार पुलिस ने कहा था कि गिरफ्त में आये लोग एक आतंकी मॉड्यूल चला रहे थे और मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने में लगे थे. इन संदिग्धों में एक सिमी का पूर्व सदस्य भी शामिल है. फुलवारी शरीफ में आतंकियों को पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्रेनिंग दी जा रही थी. बाद में इस मामले की जांच NIA ने करनी शुरू कर दी थी. इसी मामले में NIA ने आज छापेमारी की है.

यह भी पढ़े

गया के खिजरसराय अंचल के सीओ विनोद कुमार चौधरी घूस लेते गिरफ्तार

टीम इंडिया एशिया कप से हुई बाहर, पाकिस्तान पहुंची फाइनल में

नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी,कैसे ?

रघुनाथपुर के लिए 7 सितंबर रहा गौरवान्वित होने का दिन

Leave a Reply

error: Content is protected !!