जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी पर एनआईए ने कसा शिकंजा, गया स्थित आवास पर एनआईए का छापा।।

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के गया में एनआईए का छापा पड़ा है। जेडीयू नेत्री और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर रेड हो रही है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन दर्जन भर से अधिक संख्या में पहुंचे सुरक्षा बलों ने मनोरमा देवी के आवास को घेर रखा है। घर के अंदर पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं।

नक्सली कनेक्शन खंगाल रही एनआईए:-

बताया जाता है कि एनआईए के पास सूचना आई थी। जिसके बाद एनआईए की टीम छापेमारी करने आई है। किस तरह का कनेक्शन जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के संबंध में एनआईए को प्राप्त हुआ है, इसके संबंध में अभी कोई कुछ खुलकर नहीं बता रहा है। जानकारी के अनुसार सुबह से ही एनआईए के टीम यहां पहुंची और छापेमारी हो रही है.

घर के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा:-

मनोरमा देवी के घर पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर ही रोक दिया जा रहा है। आवास को पूरी तरह से घेराबंदी कर कार्रवाई हो रही है। वैसे नक्सली कनेक्शन की कुछ सूचना के बाद एनआईए की छापेमारी की जानकारी सोर्स बता रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है। अधिकारी फिलहाल कुछ  बोलने से परहेज कर रहे हैं।

हथियार के साथ हुई थी पति की गिरफ्तारी:-

यहां बताते चलें कि कई साल पहले मनोरमा देवी के प्रति बिंदी यादव की गिरफ्तारी की गई थी। नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी। काफी संख्या में कारतूस की बरामदगी हुई थी। संभवत इस मामले में एनआईए की छापेमारी हो सकती है। यहां बता दें कि कोरोना काल में बिंदी यादव की मौत हो गई थी। बिंदी यादव की मौत के बाद आज पहली बार मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी हो रही है।

भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद:-

वहीं, गया पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार एनआईए की टीम गया पहुंची है। गया पहुंचने के बाद सुरक्षा बलों की मांग की गई थी, जिसके बाद वरीय अधिकारियों के द्वारा सारी मदद दी गई है। एनआईए की टीम किस मकसद से छापेमारी कर रही है, यह स्पष्ट जानकारी नहीं है।

ज्ञात हो कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की करीबी जदयू नेत्री और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी बेलागंज विधानसभा में होने वाली उप चुनाव में जेडीयू के ओर से उम्मीदवारी की प्रबल दावेदार हैं। इस स्थित में एनआईए की कार्रवाई सूबे में राजनीतिक जायका भी बिगाड़ सकता है।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!