बेगूसराय में रात भर चली पुलिस की रेड:एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी
जिलेभर में अपराधियों की बनाई गई है लिस्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच एक बार फिर एसपी योगेंद्र कुमार खुद छापेमारी करने सड़कों पर उतरे। फरार अपराधी और वारंटी की गिरफ्तारी के लिए एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में रात को एक अभियान चला छापेमारी की शुरुआत में एसपी ने नगर क्षेत्र, रतनपुर, हेमरा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान सबसे पहले एसपी ने रतनपुर निवासी सौरव,गौरव और घोंघन सिंह के घर पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ भी बरामद नही हो सका।
एसपी ने बताया कि पूरे जिले की पुलिस अभियान में निकली हुई हैं। सभी थानों को आदेश दिया है कि गांव गांव में जितने भी अपराधी वांछित, वारंटी या फिर असामाजिक तत्व हैं। सभी की सूची बनाई गई। सभी थाना पुलिस द्वारा फरार अपराधी, वारंटी, असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसके साथ ही जिनकी कुर्की है उनकी कुर्की भी की जायेगी। एसपी ने बताया कि सदर सबडिविजन की 18 पुलिस स्टेशन की टीम रतनपुर के हेमरा गांव में रेड के लिए पहुंची और यहां जो अपराधी है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई ।
40 अपराधियों की सूची तैयार हुई है। सभी के घरों पर पुलिस दबिश डालेगी और कोशिश यही रहेगी कि सभी को गिरफ्तार करके जल्द से जल्द जेल भेजा जायेगा।
यह भी पढ़े
जेईई एडवांस 2023 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए आईआईटी पटना में 20 जून को ओपन हाउस का आयोजन
सुख रहे धान के बिचड़े को देख किसान परेशान
विश्वपटल पर बढ़ी है भारत की शान-मिथिलेश तिवारी
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया सीएचसी बड़हरिया का औचक निरीक्षण ,हड़कंप
मशरक की खबरें – मामा के यहां आए बच्चें को लगा बिजली का करंट
नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल में कई पुलिसकर्मी हुए घायल
सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डा. प्रभात मिश्रा अब नहीं रहे
हमें ज्यादा गर्मी क्यों लग रही है?
लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं
पत्रकार की माता की मृत्यु पर शोक की लहर
Rani Laxmibai Death Anniversary:हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी