जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

भारत रत्न से विभूषित स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती बेलागंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों और शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के द्वारा स्वर कोकिला के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वहीं बच्चों ने लता मंगेशकर के द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों….. जरा याद करो कुर्बानी। सहित उनके द्वारा गाए अन्य गीत गाकर उन्हें याद किया।

सेवानिवृत्त सैनिक और शिक्षण संस्थान के निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि लता जी ने अपने द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों से देश ही नहीं विदेशों में भी ख्याति प्राप्त की थी। देश के स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के अलावा सीमा पर के बीच जवानों में इनके गीत काफी आदर के साथ गए जाते हैं। स्वर कोकिला आने वाली पीढ़ी के लिए संगीत और कला के क्षेत्र में प्रेरणा के श्रोत हैं। जिनसे आज के संगीत प्रेमियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज के समय में फूहड़ गानों ने गीत संगीत के प्रतिष्ठा की छवि धूमिल कर रही है। सरकार और समाज दोनों को इस क्षेत्र में पहल करना चाहिए। कार्यक्रम को जदयू के जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सह पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के सचिव डॉ उज्ज्वल कुमार, अच्युतानंद, आरव इंदु, श्रेष्ठ कुमार, हर्ष कुमार, आरुषि कुमारी, अनुष्का कुमारी, सृष्टि कुमारी, आइसा कुमारी, अंकिता कुमारी सहित कई गणमान्य और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!