मालवीय नगर के निखिल आनंद ने सीबीएसई के दसवी की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किया
बेहतर अंक से पास करने पर घर में है खुशी का माहौल
सेवा निवृत पुलिस इंसपेक्टर वीरेन्द्र नाथ तिवारी का पोता है निखिल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के मालवीय निवासी निखिल आनंद ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा उतीर्ण किया है। निखिल आनंद डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा का छात्र है। निखिल के इस सफलता पर घर में खुशी का माहौल है।
बताते चले कि निखिल के पिता आलोक कुमार शान्डिल्यान टाटा मोटर्स में सेल्स मैनेजर है और माता कविता कुमारी सरसर मध्य विद्यालय में शिक्षिका है। निखिल के दादा वीरेन्द्र नाथ तिवारी सेवा निवृत पुलिस इंसपेक्टर है।
निखिल ने 12 वीं क्लास में नामांकन हेतु पटना शास्त्री नगर स्थित डीएवी में संपन्न टेस्ट परीक्षा में शामिल ग्यारह सौ बच्चों में अधिक अंक लाकर उतीर्ण हुआ है।निखिल इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और दादाजी के साथ शिक्षकों को दिया है। निखिल ने श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भविष्य में उसे डॉक्टर बनना हैा
यह भी पढ़े
वैशाखी के ज्ञान रंजन ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत पाई सफलता
रामनगर पालिका बचाओ संघर्ष मोर्चा का हुआ गठन
सिद्धार्थ के सीबीएसई की 12वीं में बेहतर प्रदर्शन से परिजनों में खुशी
गढ़े में डूबने से बच्ची की मौत