निक्षय मित्रों ने टीबी रोगियों को दिया पौष्टिक आहार

निक्षय मित्रों ने टीबी रोगियों को दिया पौष्टिक आहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को सीवान जिला के बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार की देखरेख में निक्षय मित्र सह गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के संचालक डॉ अशरफ अली, डॉ विकास गुप्ता, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर आदि निक्षय मित्रों ने बड़हरिया प्रखंड परिक्षेत्र के सात टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार वितरित किया गया।

पौष्टिक आहार के तहत टीबी मरीजों के बीच अंडा, दाल, सोयाबिन,सरसो तेल,चावल,फल,आटा सहित अन्य प्रोटीन से युक्त पौष्टिक आहारों का वितरण किया। विदित हो कि गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के डायरेक्टर डॉ अशरफ अली ने बतौर समाजसेवी दो टीम बी मरीजों को गोद लिया है। पौष्टिक आहार वितरण के दौरान एमओआईसी सह निक्षय मित्र डॉ प्रभात कुमार, निक्षय मित्र डॉ अशरफ अली, बीसीएम रुबी कुमारी, डॉ विकास कुमार गुप्ता, लिपिक राजेश शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, अरशद अली आदि ने टीबी मरीज नारायण महतो, शंकर बीन, चन्द्रदेव भगत,कुंदन कुमार, समीउल नेशा आदि को वितरित किया।

टीबी मरीजों के बीच पोषण आहार वितरण करते हुए उन्हें अंडा, आटा, दाल, तेल, पाउडर दूध आदि दिया गया। इस दौरान एमओआईसी डॉ प्रभात कुमार ने समाज के सक्षम और संपन्न लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि,संस्था,समाज के अन्य लोग निक्षय मित्र बनने के लिए आगे आयें और टी बी मरीजों के जीवन की रक्षा करें।उन्होंने कहा कि पौष्टिक भोजन से शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ता है, जो टीबी बीमारी के इलाज के लिए बेहद जरूरी है।

मौके पर डॉ प्रभात कुमार, डॉ विकास गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर,लेखापाल सुभाषचंद्र महतो, फार्मासिस्ट अरशद अली, दिलीप कुमार यादव, एलटी प्रभात उपाध्याय, बीसीएम रुबी कुमारी, अरुच कुमार, रजनीश रंजन मौजूद थे।

यह भी पढ़े

ऑटो पलटने से आधे दर्जन महिलाएं घायल 

हरेक बेरिया राम राम गावेला हमार योगिया…

अमनौर की खबरें :  गोसी अमनौर के ऋशु ने सीबीएसई के 10वी बोर्ड में 90.2 प्रतिशत अंक लाकर गांव का नाम किया रौशन

मशरक की खबरें –  कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त  

IB 71 Movie Review: असल घटनाओं पर आधारित विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 में कुछ है खास तो कुछ में खायी मात

Leave a Reply

error: Content is protected !!