मुंबई के गुरुनानक कॉलेज के बोर्ड ऑफ स्टडी के मेंबर बने जीरादेई के नीलेश कुमार
लोगों ने दी बधाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर निवासी नीलेश कुमार सिन्हा को
मुंबई विश्वविद्यालय के स्वायत्तशासी कॉलेज गुरु नानक कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स के बोर्ड ऑफ स्टडी के मेंबर बनाये जाने पर शनिवार को हर्ष व्यक्त किया गया.
उन्हें इस दायित्व के लिए गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पुष्पेंद्र भाटिया ने तीन साल के लिए नामित किया है।
गौरतलब है कि एन कुमार इंटरनेशनल एसोसिएट के प्रमुख नीलेश कुमार को हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में उनके अंतराष्ट्रीय स्तर के अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेवारी दिया गया है। गुरु नानक देव महाविद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जताया है कि कॉरपोरेट एक्सपर्ट के तौर पर श्री नीलेश कुमार वर्तमान में चल रहे शैक्षणिक प्रोग्राम को समुन्नत करने में योगदान देंगे और नए कोर्सेज को प्रारंभ करने में मदद करेंगे।
प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि नीलेश सिन्हा विद्यार्थी जीवन से ही समाजिक कार्यों में सहभागिता रखते आये हैं तथा कोरोना काल में तो देश के अनेक शहरों में निःशुल्क कैंटीन चलवाते थे .
उन्होंने बताया कि उनके सामाजिक कार्यों की सोहरत देश विदेश में भी फ़ैल रही हैं. शिक्षाविद डा गणेशदत्त पाठक, डा ललितेश्वर कुमार, लोकपाल प्रशांत कुमार, डा रेनू सिन्हा, राजेश सिन्हा, रामेश्वर सिंह घनश्याम सिन्हा आदि ने बधाई दी.
यह भी पढ़े
हत्या के मामले में आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास
सिधवलिया की खबरें : जनता दरबार में सात मामलों की हुई सुनवाई
रोटरी की बैठक का आयोजन किया गया
अनदेखी: एन एच 227 ए राम जानकी पर पुल रेलिंग क्षतिग्रस्त, हादसे का खतरा
बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं तो विशेष पैकेज दें
वज्रपात से वचाव के लिए बलिया में एडवाइजरी जारी
नवीन दाण्डिक विधियों पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ