गिरिडीह में नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 55 मोबाइल, चार बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रांची/गिरिडीह पुलिस कंसास्टी साइबर क्लब पर कारवाई कर रही है। इस दौरान कई साइबर मैगजीन पकड़ी गईं। एक बार फिर साइबर मैगजीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें नौ साइबर मैगजीन को पकड़ा गया है.
साथ में मोबाइल, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, लैपटॉप समेत कई और सामान बरामद किए गए हैं बरामद हुए 55 मोबाइल, चार बाइक समेत कई अन्य सामान गिरिडीह से साइबर अपराध को ख़त्म करने के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल कर रही है।
जिन नौ साइबर ठगों को पकड़ा गया है वो गर्भवती महिलाओं को मूल राशि का लाभ लेने और गूगल पर फर्जी कूरियर सर्विस का सामान बेचने वाले लोगों को ठगने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से 55 मोबाइल फोन, 36 सिमकार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 आईपैड, 1 लैपटॉप, तीन पावर बैंक और चार बाइक बरामद कीं।
सभी गिरफ़्तारी कैदियों को जेल भेज दिया गया
गिरफ़्तार किये गये साइबर दिग्गज मेनिशियन कुमार मंडल,विकास मंडल, सागर तूरी, मो. मुस्ताक वकील, सगीर वकील, मो. रिवाल्वर, समर्थकुल हक, सयुम शोधकर्ता और बुढ़ई क्षेत्र के कुम्हारगढ़िया का रहने वाला अजरुदीन वकील शामिल हैं। गिरफ्तार गिरफ़्तारी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
क्या कोई और है संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला मास्टरमाइंड?
रामनगर में कांग्रेस के झंडा कप्तान का निधन
मधेपुरा के कुख्यात को एसटीएफ ने नेपाल की सीमा से गिरफ्तार कर भेजा जेल
. बर्दमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से तीन की मौत कई घायल