भरौली मठ में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के भरौली मठ में मंगलवार कों आयोजित श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ विधिवत रूप से आरंभ हो गया।बडी संख्या में श्रद्वालू यज्ञ स्थल से कलश लेकर सोना नदी तट पर जलभरी के लिए पहूंचे। इस दौरान श्रद्धालूओं के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्वालू कलश में पवित्र जल लेकर पुन: यज्ञ स्थल की ओर चल पडे।
वहां भी संत महात्माओं द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कराया गया।आयोजन समिति के लोगो ने बताया कि इस यज्ञ में श्री राम कथा के साथ ही राम लीला एवं रासलीला तथा प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है।परम् संत रामनारायण दास जी महाराज के सानिध्य मे आयोजित इस यज्ञ में बडी संख्या में श्रद्वालू भाग लिए। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।
बाहर से आने वाले लोगो के ठहरने तथा उनके लिए भोजन का भी इंतजाम किया जा रहा है।यज्ञ स्थल पर भव्य यज्ञ मंडप के साथ ही पंडाल बनाया गया है।वहां रौशनी का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।बाहर से आने वाले लोगो को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका पुरा ख्याल रखा जा रहा है। रामनारायण दास जी महाराज ने कहा कि जनमानस के निरोगता के लिये यज्ञ आवश्यक है। विश्व की अमन शांति व विश्व बंधुत्व की भावना जागृत करने हेतु यज्ञ किया जाता है ।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1991 से लगातार प्रतिवर्ष फरवरी माह में यज्ञ आयोजित किया जाता है।आचार्य अरविंद मिश्रा ने बताया कि महायज्ञ समापन हवन यज्ञ के साथ 22फरवरी 2024को होगा । मौके पर यजमान चंद्रशेखर सिंह, देवंती देवी,श्रवण कुमार , रामेश्वर सिंह,विकास सिंह,योगेंद्र साह, तारकेश्वर प्रसाद साह, हरिकांत सिंह,परमेश्वर साह, संजय यादव ,संजय प्रसाद ,हरिशंकर प्रसाद ,हरिशंकर सिंह ,दिग्विजय सिंह ,प्रकाश सिंह ,उगेश कवलवास दुबे, नन्दजी यादव,विजय शंकर,कमलेश्वर राय,ललन ओझा,गौतम कुमार सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
प्रो. जीतेंद्र वर्मा भोजपुरी पर शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए जेएनयू में आमंत्रित
बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया पूजा
प्रथम प्रयास में ही जेईई इंट्रेस परीक्षा किया क्वालिफाई, गांव में खुशी का माहौल