नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारम्भ
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
बसन्तपुर के बैजू बरहोगा बाजार के पास होरहे
9 दिवसीय शत महा चंडी यज्ञ के लिय मंगलवार
को कलश यात्रा निकाली गई । आचार्य पंडित पंकज
दुबे द्वारा कवारियो को कलश मंत्रोच्चारण के साथ
प्रदान किया गया । वही यज्ञ कर्ता श्री रमा शकर जी
महाराज के द्वारा जन सहयोग से यज्ञ किया जारहा
है । यज्ञ मंडप से बैंड , घोड़ा , के साथ कवारियो
के यात्रा में काफी मात्रा में ग्रामीण सामिल हुए ।
कलश यात्रा कुमकुमपुर होकर मलमलिया पहुची
और खोरीपाकर पोखरे के घाट पर आचार्य द्वारा
बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर
कवारीयो को दिया गया । जल भरने के बाद कलश
यात्रा धारिक्षणा बाबा के स्थान होकर यज्ञ मंडप
में पहुचते ही यज्ञ की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी । कलश
यात्रा में मूखिया संदेश महतो, वार्ड सदस्य गुड़िया
देबी, मोहन साह, तारकेश्वर सिंह, रमन श्रीवास्तब,
शम्भू साहनी, दिलीप माझी, मनोज ठाकुर, शिव
दयाल माझी, बाबूलाल राम, मोहन साह, ब्यास
ठाकुर आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
जय प्रकाश विश्वविद्यालय में एक दर्जन कर्मी कोरोना पोजेटिव मिले, मचा हड़कप
गर्मी से राहत पाने के लिए पियें ये 6 बेहतरीन शरबत
हाथों पर ज्यादा सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हैं तो इस तरह रखें ख्याल
लखनऊ में कोरोना से मौतों के आंकड़े ने पकड़ी तेजी, 7 गुना ज्यादा हो रहे दाह संस्कार
दिल्ली में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध डांस बार का भंडाफोड़, 4 लड़कियों सहित 5 गिरफ्तार