Raghunathpur के दिघवलिया में 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ
3 अप्रैल को पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश 9 को अखंड अष्टयाम 10 को अष्टयाम समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत दिघवलिया गांव में पंचायत भवन के समीप श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में आगामी 2 अप्रैल से नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ के आचार्य पंडित अरविन्द मिश्र रहेंगे व यजमान के रूप में इच्छानुसार श्रद्धालु भाग ले सकेंगे। साथ ही महायज्ञ में भाग लेने के लिए वाराणसी और बलिया से साधु संतों की टोली पधार रही है।
महायज्ञ की सफलता के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लोग श्रमदान कर यज्ञ मंडप के निर्माण व यज्ञ स्थल की साफ सफाई सहित अन्य कार्य मिल जुलकर कर रहे हैं। गांव वालों की माने तो इस स्थान पर छोटे-मोटे पूजा अनुष्ठान तो होते ही रहते है परंतु बृहद रूप से महायज्ञ का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। जिसको लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस नौ दिवसीय महायज्ञ में 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से सरहरा गांव स्थित जलखरा पोखरा तक जाएगी। जहां आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजा-अर्चना के बाद यज्ञ का कलश भरकर यज्ञ मंडप तक वापस आएगा। 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या के समय प्रवचन कर्ता श्री श्री 108 श्री बालसंत शक्तिपुत्र जी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा का वाचन होगा। 3 अप्रैल को पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश का कार्यक्रम व 9 अप्रैल से अखंड अष्टयाम की शुरुआत होगी। 10 अप्रैल को अखंड अष्टयाम का समापन के बाद भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन हो जाएगा।
इस मौके पर नवल सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, बच्चा सिंह, सोनू सिंह, प्रकाश पांडेय, अतुल सिंह, बालेश्वर पांडेय, कृष्कान्त सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालयों में निकाली गई प्रभातफेरी
बिहार दिवस पर योगिया हाईस्कूल में रंगारंग कार्यक्रम
राजस्थान के CM के बेटे पर धोखाधड़ी का क्या मामला है?
संकल्प दिवस के रूप में शहीदे आजम भगत सिंह की 92वें शहादत दिवस
गरीबनाथ मंदिर धनौरा में चैता का आयोजन
पुस्तकें कुछ कहना चाहती हैं,तुम्हारे पास रहना चाहती हैं.