बारात में चल रहे आर्केष्ट्रा में फराईशी गीत बजाने को लेकर हुई मारपीट में नौ घायल
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी,गड़खा, सारण (बिहार):
सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव में शुक्रवार की रात एक दलित परिवार के बेटी की बारात आई थी जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में फरमाइशी गाना बजाने को लेकर उत्पात मचाने लगे जिसके बाद इस बात की सूचना बेटी वाले पक्ष को मिली जहां पहुंचकर उन्होंने समझाने बुझाने लगे लेकिन मन बढ़ो ने एक भी नहीं सुना और जमकर मारपीट
किया। जहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए वही रात में इस मामले को किसी तरह सुलझा ली गई, लेकिन दबंगो की रात की मारपीट से मन नहीं भरी थी और फिर सुबह लाठी डंडे एवं हथियार से लैस होकर बेटी की विदाई के दौरान काफी संख्या में दबंगों ने एक बार फिर से हमला कर दिया, इस दौरान ईट पत्थर भी चलाया गया, बताया जा रहा है कि इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई है जहां से पुलिस खोखा भी बरामद किया है।
इस दौरान लोग भागने लगे और दबंगों के द्वारा जातिसूचक गाड़ी देते हुए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दी गई है। यही नहीं बताया जा रहा है कि घर में घुसकर लूटपाट भी की गई है।
इस घटना में गरखा थाना क्षेत्र के रहमपुर निवासी लड़की पक्ष से घायलों में छठी लाल माझी, कृष्णा मांझी, राम लाइक मांझी,अशोक मांझी,हरि किशोर मांझी,काजल मांझी, शंभु मांझी,मनी शंकर ,प्रमोद मांझी सहित 9 लोग घायल है सभी लोग का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में चल रहा है।
वही इस बात की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर गलती कर रही है ताकि फिर से माहौल ना बिगड़े हालांकि दोनों तरफ से अभी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है
यह भी पढ़े
चोरों ने सेंध मारकर चुरायी तीन लाख की संपत्ति
शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर, शोकसभा में दी श्रद्धांजलि
टीचर्स ऑफ बिहार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप हुआ 25 हज़ार के पार।
अनियंत्रित बोलेरों ने अधेड़ को कुचला, मौत
कुलपति ने सीएसआईआर फेलोशिप मिलने पर नाजिया हसन को बधाई दी
क्या बिहार में सामंजस्य से सरपट दौड़ रही सरकार ?