पैग़ा मित्रसेन व शेखपुरा पंचायत में नौ शिक्षकों का हुआ चयन.
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर,सारण ।
प्रखण्ड के दो पंचायतों में नौ शिक्षकों का हुआ चयन,कुल ग्यारह शिक्षक पदों के लिए 90 अभ्यर्थियों का हुआ था काउंसलिग।सोमबार को अमनौर के नए बीआरसी सभागार भवन में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर बीडीओ व बीइओ के देख रेख में काउंसलिग कराई गई। ग्राम पंचायत राज शेखपुरा व पैग़ा मित्रसेन समेत दो पंचायतों का काउंसलिग कराई गई।
शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि दो पंचायतों में ग्यारह शिक्षक नियोजन के लिए 677 आवेदन प्राप्त हुई थी।जिसमे 90 अभ्यर्थियों ने अपना काउंसिलिंग कराया था,नौ अभ्यर्थियों का चयन हुआ।मालूम हो कि शेखपुरा पंचायत में प्रारम्भिक विधालयो के सामान्य बिषय के लिए पांच आवंटित पद सृजित था,जिसके लिए 387 आवेदन मिले थे,55 अभ्यर्थियों ने काउंसलिग कराई और तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
वही ग्राम पंचायत के पैग़ा मित्र सेन में आवंटित पद छः था,आवेदन 290 प्राप्त हुई थी।मात्र 35 अभ्यार्थी काउंसलिग में भाग लिया,छः शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ।इस दौरान दोनों पंचायत सचिव मुखिया शिक्षक बिनय कुमार मौजूद थे।
- यह भी पढ़े…..
- मदद की भावना:कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
- बारिश का मौसम ज़रूर होता है, लेकिन बारिश हमेशा बेमौसम होती है।
- भारत में कोरोना की वजह से 3 हजार से ज्यादा बच्चों ने माता-पिता खो दिए.
- भारत में कोरोना की वजह से 3 हजार से ज्यादा बच्चों ने माता-पिता खो दिए.
- तेजी से बढ़ रही है चीन के प्रति नफरत,क्या है कारण.